Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

अब त्रिनेत्र गणेश मंदिर परिसर में मिले खराब व फफूंद लगे 2000 किलो से अधिक बेसन के लड्डू

Trinetra Ganesh Temple

Trinetra Ganesh Temple

हेमेन्द्र शर्मा/सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (Medical and Health Department) की खाद्द सुरक्षा टीम ने आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है । खाद्द सुरक्षा विभाग की टीम रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर (Trinetra Ganesh Temple in Ranthambore) पहुंची और मन्दिर परिसर में स्थित प्रसाद की दुकानों एवं भंडार गृह तथा गोदामों पर कार्यवाही करते हुए करीब 2000 किलों फफूंद लगे एवं खराब हो चुके बेसन के लड्डुओं को जब्त कर नष्ट करवाया। सवाई माधोपुर में खाद्द सुरक्षा विभाग की टीम की ये अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही है।

यह भी देखें


सरकार मंदिरों में प्रसाद को लेकर एक्शन मोड़ पर

तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) सहित देश भर के कई मंदिरों में प्रसाद को लेकर उठे मिलावट के विषय के बाद राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) मंदिरों में चढ़ाएं जाने वाले एवं श्रद्धालुओं को दिए जाने वाले प्रसाद को लेकर एक्शन में है । इसी कड़ी में सवाई माधोपुर में चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की खाद्द सुरक्षा टीम द्वारा आज लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया ।


प्रसाद की दुकानों एवं भंडार गृह की जांच
मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी (Chief Medical and Health Officer) धर्मसिंह मीणा के निर्देश पर आज एक बार फिर खाद्द सुरक्षा टीम खाद्द निरीक्षण विरेंद्र सिंह के नेतृत्व में खाद्द निरीक्षक बाबूलाल तगाया , वेदप्रकाश पूर्वीय के साथ रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर परिसर पहुँची और मन्दिर में चढ़ाएं जाने वाले प्रसाद को लेकर कार्यवाही शुरू की ।


खराब एवं फफूंद लगे बेसन के लड्डू
इन दौरान टीम ने मंदिर परिसर में बनी दुकानों एंव प्रसाद भंडार गृह (Shops and Prasad Stores) तथा दुकानों के सीज किये गए गोदामों से खराब हुए एवं फफूंद लगे करीब दो हजार किलों से भी अधिक बेसन के लड्डू एंव कच्चा माल जब्त किया और नष्ट करवाया। खाद्य सुरक्षा निरीक्षक विरेंद्र सिंह में बताया कि टीम एक दिन पूर्व रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर परिसर पंहुँची थी ,जहाँ करीब एक दर्जन दुकानों से 870 किलो फफूंद लगे बेसन के लड्डू जब्त कर नष्ट करवाये थे।


गोदामों एंव भंडार गृह की भी जांच
जो दुकानें एवं भंडार तथा गोदाम बंद मिले थे उन्हें टीम द्वारा सीज कर दिया गया था ,जिसके चलते आज एक बार फिर दूसरे दिन खाद्द सुरक्षा टीम रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मन्दिर परिसर पंहुँची है और एक दिन पूर्व सीज किये गए गोदामों एंव भंडार गृह को खुलवाकर उनके रखे खराब व फफूंद लगे करीब दो हज़ार किलो से भी अधिक बेसन के लड्डू व बेसन के चूरे को नष्ट करवाया गया है ।


अत्यधित बारिश के चलते मेले में कम आए थे श्रद्धालु
गौरतलब है कि हर वर्ष की भाँति इसी माह में 6 , 7 और 8 सितंबर को रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश का तीन दिवसीय लक्खी मेले का आयोजन हुआ था। तीन दिवसीय लक्खी मेले में हर वर्ष 8 से 10 लाख श्रद्धालु त्रिनेत्र गणेश के दर्शनों के लिए रणथंभौर पहुंचते है ,लेकिन इस बार क्षेत्र में हुई अत्यधित बारिश के चलते रास्ते बंद होने के कारण मन्दिर परिसर में स्थित दुकानदारों के अनुमान के मुताबिक श्रद्धालु गणेश दर्शनों के लिए त्रिनेत्र गणेश मंदिर नही पहुँचे।


अत्यधिक मात्रा में बेसन के लड्डुओं का प्रसाद तैयार कर लिया
श्रद्धालुओं के मन्दिर में आने की संभावनाओं के मध्यनजर मन्दिर परिसर में स्थित दुकानदारों द्वारा प्रसाद के लिए पहले ही अत्यधिक मात्रा में बेसन के लड्डुओं का प्रयाद तैयार कर लिया गया । लेकिन आशा के अनुरूप श्रद्धालुओं के नही आने पर प्रसाद का विक्रय नही हुआ और दुकानदारों का प्रयाद दुकान में धरा का धरा रह गया। और उस प्रसाद में फफूंद लगने लग गई । साथ ही बारिश के कारण त्रिनेत्र गणेश मंदिर में टूट फुट होने के चलते मन्दिर ट्रस्ट ने आगामी दो अक्टूबर तक मन्दिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया और मन्दिर में मरम्मत का काम शुरू कर दिया। ऐसे में दो अक्टूबर तक मन्दिर श्रद्धालुओं के लिए बंद करने से रहे सहे श्रद्धालुओं का भी मंदिर में आना बंद हो गया। ऐसे में मन्दिर परिसर की दुकानों में सैंकड़ो किलों बेसन के लड्डुओं का प्रसाद बना बनाया रखा रह गया और मन्दिर बंद होने व अत्यधिक बारिश के कारण सैंकड़ो किलो बेसन के लड्डूओं के प्रसाद में फफूंद लग गई और वो पूरी तरह से खराब हो गया । जिसको खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा नष्ट करवाया गया ।


यह भी पढ़ें

  1. धरे रह गए सरकारी दावे: Dausa में Dengue से महिला Doctor की मौत,Daughter हो गई थी सही
  2. 27 सितम्बर विशेष: आज ही के दिन हुआ था अमृत बांटती मां अमृतानन्दमयी ‘AMMA’ का जन्म
Exit mobile version