Online Dating Scam: प्यार का जाल.. इकरार.. और फिर धोखा.. डेटिंग एप पर चल रहा ये ‘डर्टी गेम’, इससे बचें?

आजकल डेटिंग ऐप का क्रेज़ सभी में काफी देखा जाता है। खासकर मेट्रो सिटीज में रहने वाले जेन जी जनरेशन में काफी यूज किया जाता है। इन एप्स कई सारे ऑप्शन है। मार्केट में टिंडर,बंबल, हैपन आइल, एडवेंचर सीकिंग, बद्दू, जूस्क, मैच, वन्स, हगल, द लीग, ऑक्यूपिड और लेस्ली जैसे एप्स शामिल है। इन एप्स का इस्तेमाल करके युवा जहां ऑनलाइन अपना प्यार ढूंढते हैं। तो वहीं बहुत लोग ठगी को अंजाम देते है। डेटिंग एप्स का इस्तेमाल करके सेक्सटॉर्शन ब्लैकमेलिंगऔर रेस्टोरेंट में मिलने बुलाकर उनसे अच्छा खासा बिल भरवाते हैं। कई बार देखा गया है कि लड़की ने लड़के को रेस्टोरेंट मिलने बुलाया होता है। और वहां दो-तीन चीज ऑर्डर करने पर ही रेस्टोरेंट वाला 50-60 हजार तक का बिल बना देता है। जब लड़का मना करता है तो उसे डरा धमका के उससे जबरन पैसे ले लिए जाते हैं।

जयपुर। स्कैमर्स (Scammers) आय दिन स्कैम (Scam) करने का कोई न कोई नया रास्ता ढूंढते है। स्कैमर्स के लिए डेटिंग ऐप (Dating App) एक अच्छा ऑप्शन है। आज के टाइम पर काफी सारे डेटिंग एप्स आ गए है। डेटिंग के जरिए कई बार स्कैमर्स ठगी (Online Dating Scam) को अंजाम देते है। मार्केट में टिंडर,बंबल, हैपन आइल, एडवेंचर सीकिंग, बद्दू, जूस्क, मैच, वन्स, हगल, द लीग, ऑक्यूपिड और लेस्ली जैसे एप्स शामिल है। इन एप्स का इस्तेमाल करके युवा जहां ऑनलाइन अपना प्यार ढूंढते हैं। तो वहीं बहुत लोग ठगी को अंजाम दे रहे है। पिछले कुछ समय में डेटिंग एप का इस्तेमाल करके बहुत से लोगों ने बहुत से लोगों के साथ फ्रॉड (Fraud) किया है।


यह भी देखें


कौन यूज कर रहा है डेटिंग ऐप

आजकल डेटिंग ऐप का क्रेज़ सभी में काफी देखा जाता है। खासकर मेट्रो सिटीज में रहने वाले जेन जी जनरेशन में काफी यूज किया जाता है। इन एप्स कई सारे ऑप्शन है। मार्केट में टिंडर,बंबल, हैपन आइल, एडवेंचर सीकिंग, बद्दू, जूस्क, मैच, वन्स, हगल, द लीग, ऑक्यूपिड और लेस्ली (Tinder, Bumble, Happen Isle, Adventure Seeking, Badoo, Zoosk, Match, Once, Huggle, The League, OkCupid and Leslie) जैसे एप्स शामिल है। इन एप्स का इस्तेमाल करके युवा जहां ऑनलाइन अपना प्यार ढूंढते हैं। तो वहीं बहुत लोग ठगी को अंजाम देते है।


कैसे होते हैं फ्रॉड?
डेटिंग एप्स का इस्तेमाल करके सेक्सटॉर्शन ब्लैकमेलिंग (sextortion blackmailing) और रेस्टोरेंट में मिलने बुलाकर उनसे अच्छा खासा बिल भरवाते हैं। कई बार देखा गया है कि लड़की ने लड़के को रेस्टोरेंट मिलने बुलाया होता है। और वहां दो-तीन चीज ऑर्डर करने पर ही रेस्टोरेंट वाला 50-60 हजार तक का बिल बना देता है। जब लड़का मना करता है तो उसे डरा धमका के उससे जबरन पैसे ले लिए जाते हैं।


सावधानी से करें इस्तेमाल
वैसे तो सोशल मीडिया का इस्तेमाल आज के समय काफी देखभाल कर करना चाहिए। वहीं अगर आप कोई डेटिंग एप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसमें आपको दोगुनी सावधानी बरतनी जरूरी होती है। क्योंकि बहुत से लड़के लड़कियां सिर्फ ठगने के मकसद से ही डेटिंग एप्स का इस्तेमाल करते हैं।


चेक करें ऑथेंटिसिटी
टिंडर जैसी कुछ डेटिंग एप्स लोगों की ऑथेंटिसिटी को चेक करने के लिए फेस वेरिफिकेशन के साथ आईडी वेरीफिकेशन भी करतीं हैं। ताकि लोगों पहचान साबित हो सके और कोई फर्जी अकाउंट ना चला सके। जिन ऐप्स में वेरिफिकेशन की सुविधा होती है। तो आप वहां वेरीफाइड प्रोफाइल्स (Verified Profiles) से ही बातचीत करें।


यह भी पढ़ें

  1. चौमूं-चाकसू तक जयपुर मेट्रो चलाने की तैयारी, जगतपुरा को भी मिल सकती है सौगात
  2. सुबह के समय इन 3 चीजों का सेवन क्यों फायदेमंद है? जाने सेवन करने के तरीका

Related Articles

Back to top button