Rajasthan Weather Update: भीषण लू की चपेट में राजस्थान, IMD ने 4 जिलों में दिया रेड अलर्ट, अंधड़ की चेतावनी

मौसम विभाग के मानचित्र पर राजस्थान पूरी तरह से लाल दिखाया जा रहा है। आज प्रदेश के 23 शहरों में जबरदस्त लू की चेतावनी है, इनमें जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर और बीकानेर में सबसे ज्यादा हालात खराब है। इसलिए यहां मौसम विभाग की तरफ से लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के 8 शहरों मे आज तेज आंधी की चेतावनी भी दी गई है। भारत सरकार के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 18 अप्रैल तक राजस्थान व 17 अप्रैल तक गुजरात में लू की स्थिति बनी रहेगी। इसी बीच मौसम विभाग ने 18 व 19 अप्रैल को देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार 16 अप्रैल से हिमालय के पश्चिमी हिस्से में एक तीव्र विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसका सबसे ज्यादा असर 18 व 19 अप्रैल को होगा। इसके असर से मैदानी इलाकों में गरज के साथ बिजली गिरने और बारिश की संभावना है।

जयपुर। राजस्थान इस वक्त देश में सबसे गर्म प्रदेश बना हुआ है। यहां बाड़मेर में सर्वाधिक 45.5 डिग्री तापमान रहा है। बीते कई दिनों से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भयंकर लू चलने का दौर जारी है। मौसम विभाग द्वारा खासतौर से पश्चिमी राजस्थान में रेड अलर्ट की चेतावनी दी जा रही है।


यह भी देखें


मानचित्र पर राजस्थान पूरी तरह से लाल

मौसम विभाग के मानचित्र पर राजस्थान पूरी तरह से लाल दिखाया जा रहा है। आज प्रदेश के 23 शहरों में जबरदस्त लू की चेतावनी है, इनमें जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर और बीकानेर में सबसे ज्यादा हालात खराब है। इसलिए यहां मौसम विभाग की तरफ से लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के 8 शहरों मे आज तेज आंधी की चेतावनी भी दी गई है। भारत सरकार के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 18 अप्रैल तक राजस्थान व 17 अप्रैल तक गुजरात में लू की स्थिति बनी रहेगी। इसी बीच मौसम विभाग ने 18 व 19 अप्रैल को देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार 16 अप्रैल से हिमालय के पश्चिमी हिस्से में एक तीव्र विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसका सबसे ज्यादा असर 18 व 19 अप्रैल को होगा। इसके असर से मैदानी इलाकों में गरज के साथ बिजली गिरने और बारिश की संभावना है।


प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 45.5 डिग्री
आईएमडी बाड़मेर-जैसलमेर के अनुसार 18 अप्रैल के बाद यहां लू की स्थिति में कुछ दिनों के लिए राहत मिल सकती है और तापमान 40 से 41 डिग्री रह सकता है। बीते 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 45.5 डिग्री दर्ज किया गया। आज एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के 8 जिलों में आंधी और बूंदाबांदी की चेतावनी भी है।। मौसम विभाग का कहना है कि इस विक्षोभ के प्रभाव से अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू और करौली में तेज आंधी चल सकती और हल्की बूंदाबांदी भी होने की संभावना है।


ये भी पढ़ें

  1. ब्रह्माकुमारी संस्थान के कार्यक्रम में भाग लेने आज आबूरोड आएंगे अमित शाह
  2. डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई, मरीज की जगह अटेंडेंट की सर्जरी! लगा दिया चीरा

Related Articles

Back to top button