Pahalgam Terror Attack: जयपुर में नीरज को दी गई अंतिम विदाई, हर आंख से छलके आंसू, श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम
सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल और कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पार्थिव देह के साथ उनके आवास पर पहुंचे थे। वहीं कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई विधायक और नेता भी नीरज को श्रद्धांजलि देने एयरपोर्ट पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य नेता नीरज को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे।

जयपुर। पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जयपुर के नीरज उधवानी का अंतिम संस्कार गुरुवार को जयपुर में किया गया। उनका पार्थिव शरीर बुधवार शाम जयपुर पहुंच गया था। गुरुवार को अंतिम संस्कार से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी सुबह नीरज के घर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे। इसके लिए मॉडल टाउन स्थित उनके आवास के बाहर भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है। सीएम के अलावा भी प्रदेश भर के नेतागण नीरज को अंतिम विदाई देने पहुंचे। इस दौरान हर किसी की आंख में आंसू दिखाई दिए।
यह भी देखें
राजनेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी
सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल और कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पार्थिव देह के साथ उनके आवास पर पहुंचे थे। वहीं कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई विधायक और नेता भी नीरज को श्रद्धांजलि देने एयरपोर्ट पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य नेता नीरज को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे।
दुबई में चार्टेड अकाउंटेंट थे नीरज
नीरज की हाल ही में शादी हुई थी। वे दुबई में चार्टेड अकाउंटेंट थे। भारत में एक शादी कि सिलसिले में अपनी पत्नी के साथ आए थे। इसके बाद वे कश्मीर घूमने चले गए। घटना वाले दिन उनकी पत्नी होटल में ही ठहर गई थीं, जबकि नीरज घूमने के लिए बाहर निकल गए थे। इसी बीच आतंकियों ने नीरज को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें