Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Pakistan on Pahalgam Attack: जवाबी एक्शन के डर से पाकिस्तान में हाई अलर्ट, पहलगाम अटैक पर बोले रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ

High alert in Pakistan

High alert in Pakistan

नईदिल्ली। जम्मू-कश्मीर में हमले के बाद जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह एक्शन में आए हैं, पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। आज की रात वहां की सरकार और सेना ठीक से सो नहीं पाई। खबर है कि पाकिस्तानी एयरफोर्स यूनिटों को बॉर्डर के करीब तैनात किया जा रहा है। पूरा पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है। उन्हें भारत के जवाबी एक्शन का डर सता रहा है। पाकिस्तान से जिस तरह की रिपोर्टों आ रही हैं उससे साफ है कि कम से कम 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद पड़ोसी मुल्क को डर है कि भारत आतंकियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर सकता है। इस बीच, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पहली बार इस हमले पर बोला है।


यह भी देखें

Sikar News : इंटेलिजेंस इनपुट के बाद भी सीकर पुलिस फेल! तीन सस्पेंड, कई SHO पर गिर सकती है गाज |


कहानी गढ़ने लगा पाकिस्तान

एक टीवी चैनल से बातचीत में पाक रक्षा मंत्री ने अलग ही कहानी गढ़नी शुरू कर दी। उन्होंने भारत के कई राज्यों का नाम लेते हुए इस हमले को घरेलू समस्या की तरह बताने की कोशिश की। हालांकि दुनिया पाकिस्तान की इस हरकत को समझ चुकी है। यह कोई नई बात नहीं है। पाक रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान का इस हमले से कोई ताल्लुक नहीं है। ये सारी घरेलू चीजें हैं। ये भारत की रियासतों के भीतर से ही हुआ है। ख्वाजा आसिफ ने आगे कहा, ‘भारत की रियासतों में बगावतें हो रही हैं। एक नहीं, दो नहीं दर्जनों के हिसाब से…नगालैंड से लेकर कश्मीर तक. मणिपुर में, साउथ में छत्तीसगढ़ में… दिल्ली की हुकूमत के खिलाफ बगावतें हो रही हैं. ये होम ग्रोन है. लोग अपना हक मांग रहे हैं.’


पाकिस्तान को किस बात का डर
पाकिस्तान से खबर है कि सीमा के पास वायु सेना को स्टैंडबाई रखा गया है. भारतीय हवाई क्षेत्र की बारीकी से निगरानी के लिए टोही विमान तैनात किए गए हैं. पाकिस्तान की ये तैयारियां उसके भीतर का डर जाहिर करती हैं, जो पुलवामा हमले के बाद बालाकोट की तरह भारतीय एक्शन का खौफ दिखाती हैं।


स्लामाबाद किसी भी एक्शन का मुकाबला करने को तैयार
भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने भी स्वीकार किया है कि भारत जवाबी एक्शन कर सकता है. उन्होंने कहा है कि इस्लामाबाद किसी भी भारतीय एक्शन का मुकाबला करने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्टों के मुताबिक बासित ने माहौल को भांपते हुए गीदड़भभकी भी दी है कि नई दिल्ली के किसी भी कदम का पाकिस्तान की ओर से जवाब दिया जा सकता है।


यह भी पढ़ें

  1. समान पात्रता परीक्षा के नियम में होगा बड़ा बदलाव! मुख्यमंत्री के निर्देश पर कवायद
  2. गुजरात में आयोजित होगी ‘सुशासन’ की पाठशाला, भाजपा विधायकों का 3 दिवसीय ‘गुड गवर्नेंस’ कैंप
Exit mobile version