RCA में वसुंधरा राजे के बेटे की एंट्री का रास्ता साफ! क्लब के बने अध्यक्ष, हो सकता है मुकाबला

झालावाड़ क्रिकेट संघ के सचिव फारूक अहमद ने जिले के रजिस्टर्ड 8 क्रिकेट क्लब्स की सूची जारी की है, जिसमें आठवें नंबर पर भारत क्रिकेट क्लब का नाम दर्ज हैं। इनमें से भारत क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष दुष्यंत सिंह बने हैं। सियासी गलियारों में चर्चा है कि दुष्यंत सिंह अगर आरसीए के अध्यक्ष बनते हैं तो वहां से वह बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की तरफ भी अपने कदम बढ़ाना चाहेंगे।

जयपुर। राजस्थान क्रिकेट की सियासत (politics of cricket) में एक और बड़े नेता के बेटे की एंट्री हो गई है। इस बार पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के सांसद बेटे दुष्यंत सिंह (CM Vasundhara Raje’s MP son Dushyant Singh) की एंट्री हुई है। उन्हें झालावाड़ जिले में संचालित आठ क्रिकेट क्लब में से एक भारत क्रिकेट क्लब का अध्यक्ष चुना गया है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी दिनों में होने वाले जिला क्रिकेट एसोसिएशन (District Cricket Association) के चुनाव में उनको निर्विरोध अध्यक्ष चुना जा सकता है।


यह भी देखें


जल्द ही राजस्थान जिला क्रिकेट संघों के चुनाव

दरअसल, डीसीए (DCA) में अध्यक्ष चुने जाने के बाद सांसद दुष्यंत सिंह की आरसीए (rca) में एंट्री तय मानी जा सकती है। क्योंकि जल्द ही राजस्थान जिला क्रिकेट संघों (Rajasthan District Cricket Associations) के चुनाव होने वाले हैं। इसके बाद ही आरसीए का रास्ता तय होता है।


भारत क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष बने दुष्यंत सिंह
झालावाड़ क्रिकेट संघ (Jhalawar Cricket Association) के सचिव फारूक अहमद ने जिले के रजिस्टर्ड 8 क्रिकेट क्लब्स की सूची जारी की है, जिसमें आठवें नंबर पर भारत क्रिकेट क्लब का नाम दर्ज हैं। इनमें से भारत क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष दुष्यंत सिंह बने हैं। सियासी गलियारों में चर्चा है कि दुष्यंत सिंह अगर आरसीए के अध्यक्ष बनते हैं तो वहां से वह बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की तरफ भी अपने कदम बढ़ाना चाहेंगे।


धनंजय नागौर तो पराक्रम चूरू में बने अध्यक्ष
इधर, नागौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन (Nagaur District Cricket Association) से चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह खींवसर अध्यक्ष बनकर आरसीए में एंट्री को तैयार हैं। इसके अलावा चूरू से पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बेटे पराक्रम सिंह डीसीए का अध्यक्ष बनकर RCA के लिए ताल ठोके हुए हैं। इनके अलावा मंत्री मदन दिलावर के बेटे पवन दिलावर ने भी क्रिकेट में एंट्री कर ली है और उन्हें बारां क्रिकेट एसोसिएशन ने निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना है, जबकि मोती डूंगरी मंदिर के महंत के बेटे अभिषेक शर्मा भी डूंगरपुर से कोषाध्यक्ष चुने गए हैं।


सभी नेताओं के बेटे लड़ सकते हैं चुनाव
RCA से एक पदाधिकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार द्वारा कमेटी को 3 महीने का एक्सटेंशन मिला है। ऐसे में आरसीए चुनाव की अभी कोई संभावना नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी रजिस्ट्रारों को डीसीए चुनाव करवाने को कहा गया है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर आरसीए के चुनाव कराए जाएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि राजस्थान क्रिकेट संघ के चुनाव में ये सभी सियासी दिग्गज अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष(President, Secretary and Treasurer) पद पर अपना भाग्य आजमा सकते हैं।


यह भी पढ़ें

  1.  आरपीएससी ने 7 परीक्षाओं की प्रस्तावित तिथि घोषित की, 4 में किया संशोधन
  2. http://कांग्रेस का गठबंधन से किनारा, सातों सीट पर घोषित किए नाम, जानें कहां-कहां होगा संग्राम

Related Articles

Back to top button