पायलट बोले- सरकार से नाराजगी के बावजूद हरियाणा में विपरीत परिणाम आए, चुनाव आयोग निष्पक्ष जांच करें
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि जितने अनुमान, उम्मीद, सारे सर्वे और फीडबैक जिस दिशा में थे, वैसे परिणाम नहीं आए। हरियाणा सहित पूरे देश में सभी जानते थे कि कांग्रेस वहां अच्छे बहुमत से सरकार बनाने वाली है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर शुरुआत में रुझान कांग्रेस के पक्ष में थे और कुछ घंटे बाद रुझान अलग तरीके के थे। इस सिलसिले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने निर्वाचन आयोग में मतदान प्रक्रिया की शिकायत हेतु ज्ञापन दिए हैं। हरियाणा में 20 उम्मीदवारों को परिणाम को लेकर संतुष्टि नहीं है।
जयपुर। हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (National General Secretary of Congress) और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि हरियाणा में उम्मीद से विपरीत परिणाम आए हैं। लोग पिछले दस साल से हरियाणा सरकार से नाराज थे। पायलट ने कहा कि हरियाणा में 9 साल बाद मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर (Chief Minister Manoharlal Khattar) को पद से हटाया गया, अगर हरियाणा सरकार का 9 साल का कार्यकाल बहुत अच्छा था तो मुख्यमंत्री को पद से हटाने की जरूरत नहीं थी।
यह भी देखें
कांग्रेस ने एकजुट होकर वहां चुनाव लड़ा
उन्होंने कहा कि वहां पर सरकार में असंतोष था, इसलिए मुख्यमंत्री को हटाया गया, वहां के लोगों में सरकार को लेकर असंतोष था। कांग्रेस ने एकजुट होकर वहां चुनाव लड़ा, मगर वहां कांग्रेस के अनुरूप परिणाम नहीं आए। पायलट ने कहा कि कांग्रेसी नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) से भी परिणाम को लेकर समीक्षा करेंगे और जहां कमी रह गई वहां और ज्यादा काम करेंगे।
निर्वाचन विभाग निष्पक्ष जांच करें
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि जितने अनुमान, उम्मीद, सारे सर्वे और फीडबैक जिस दिशा में थे, वैसे परिणाम नहीं आए। हरियाणा सहित पूरे देश में सभी जानते थे कि कांग्रेस वहां अच्छे बहुमत से सरकार बनाने वाली है। हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के परिणाम को लेकर शुरुआत में रुझान कांग्रेस के पक्ष में थे और कुछ घंटे बाद रुझान अलग तरीके के थे। इस सिलसिले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के पदाधिकारियों ने निर्वाचन आयोग में मतदान प्रक्रिया की शिकायत हेतु ज्ञापन दिए हैं। हरियाणा में 20 उम्मीदवारों को परिणाम को लेकर संतुष्टि नहीं है। कांग्रेसियों की शिकायत पर निर्वाचन विभाग (election department) निष्पक्ष जांच करेगा।
यह भी पढ़ें