पायलट बोले- देश में BJP के खिलाफ माहौल ‘यह सरकार केवल गाय और धर्म के नाम पर वोट कमाना जानती है’

सचिन पायलट ने महाराष्ट्र और झारखंड में हो रहे चुनावों को लेकर कहा कि दोनों राज्यों में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। इसके अलावा राजस्थान में हो रहे उपचुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस एकजुट है और सभी सातों सीटों पर मजबूत प्रत्याशी लड़ रहे है। पायटल ने दावा किया कि राजस्थान में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भी उपचुनाव में कांग्रेस जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार के 11 महीने के कामकाज को देखने के बाद भाजपा से जनता का मोहभंग हुआ है। भाजपा सरकार जनहित की कई योजनाओं से दूर हो गई और सरकार में अलग-अलग सत्ता के केंद्र बनने से समस्याएं खड़ी हो गई। ऐसे में जनहित की योजनाओं को बंद करने से जनता के काम रुक गए। इसी वजह से प्रदेश में सरकार विरोधी माहौल है।

जयपुर। राजस्थान में गाय को लेकर घमासान मचा हुआ है। जैसे ही भजनलाल सरकार (bhajanlal government) ने गाय को ‘आवारा’ कहने पर प्रतिबंध लगाया, वैसे ही विपक्ष के निशाने पर आ गए। अब कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि यह सरकार केवल गायों और धर्म के नाम पर वोट हासिल करना जानती है। इन्होने गायों की सुरक्षा, उनके अनुदान के लिए कुछ नहीं किया। बता दें, भजनलाल सरकार एक आदेश जारी किया है जिसके मुताबकि गाय को अब ‘अवारा’ की जगह ‘निराश्रित’ कहा जाएगा।


यह भी देखें


गायों और धर्म के नाम पर वोट हासिल करना

दरअसल, गायों के लिए ‘आवारा’ शब्द के इस्तेमाल के नए आदेश पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Congress leader Sachin Pilot) ने कहा कि यह सरकार केवल गायों और धर्म के नाम पर वोट हासिल करना जानती है। उनके पास इस बात का कोई डेटा नहीं है कि उन्होंने गायों की सुरक्षा पर कितना खर्च किया है। वे केवल इससे वोट हासिल करना जानते हैं। लोग अंततः उन पर भरोसा करना बंद कर देंगे और उन्होंने पहले ही ऐसा कर दिया है।


सातों सीट जीतने का किया दावा
वहीं, सचिन पायलट ने महाराष्ट्र और झारखंड (Maharashtra and Jharkhand) में हो रहे चुनावों को लेकर कहा कि दोनों राज्यों में इंडिया गठबंधन की सरकार (India coalition government) बनने जा रही है। इसके अलावा राजस्थान में हो रहे उपचुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस एकजुट है और सभी सातों सीटों पर मजबूत प्रत्याशी लड़ रहे है। पायटल ने दावा किया कि राजस्थान में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भी उपचुनाव में कांग्रेस जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार के 11 महीने के कामकाज को देखने के बाद भाजपा से जनता का मोहभंग (Public disillusionment with BJP) हुआ है। भाजपा सरकार जनहित की कई योजनाओं से दूर हो गई और सरकार में अलग-अलग सत्ता के केंद्र बनने से समस्याएं खड़ी हो गई। ऐसे में जनहित की योजनाओं को बंद करने से जनता के काम रुक गए। इसी वजह से प्रदेश में सरकार विरोधी माहौल है।


मौजूदा सत्ता और संगठन में भारी खींचतान

बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में मौजूदा सत्ता और संगठन में भारी खींचतान है, कौन क्या कर रहा है किसी को कुछ पता ही नहीं चल रहा है। वहीं, हरियाणा-राजस्थान रोडवेज ट्रेफिक पुलिस (Haryana-Rajasthan Roadways Traffic Police) विवाद मामले पर सचिन पायलट ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह केवल रोडवेज तक नहीं हर हिस्से में हो रहा है, एमओयू हो गए लेकिन सार्वजनिक नहीं हुए।


जनगणना के मामले पर क्या कहा?
सचिन पायलट ने जनगणना के मामले पर कहा कि यह सरकार आकड़े दबाने का काम कर रही है, जातिगत जनगणना (caste census) के मुद्दे पर भी मौन है बीजेपी , कांग्रेस (BJP, Congress) लगातार मांग कर रही है जनगणना की लेकिन बीजेपी जानबूझकर देरी हो रही है, जबतक आकड़े सार्वजनिक नहीं होंगे तो आमजन को लाभ कैसे होगा, बीजेपी केवल राजनितिक हित साधने की दिशा में काम कर रही है। जनगणना को डेफर करके केंद्र सरकार जनता को लुभा नहीं बना सकती, जनता में बीजेपी के प्रति पसंद कम हुई है। इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा देश की जनता के साथ दोहरा रवैया अपना रही है, कई राज्यों को केंद्र सरकार भरपूर फंड दे रही है और कई राज्यों की सरकार फंड के लिए तरस रही हैं। केन्द्र सरकार के इस रवैये के कारण आज पूरे देश में भाजपा के खिलाफ माहौल है।


सरकार ने जारी किया ये आदेश
गौरतलब है कि भजनलाल सरकार ने उपचुनाव से पहले बड़ा दांव चलते हुए गायों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। फैसले के मुताबिक अब गायों के लिए आवारा और बेसहारा (vagabond and destitute) जैसे शब्दों के उपयोग पर रोक लगा दी है। आदेश के अनुसार अब गाय के लिए निराश्रित शब्द का उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही सभी सरकारी आदेशों, दिशा-निर्देशों, सूचना पत्र, परिपत्र और रिपोर्ट में ‘आवारा’ शब्द की जगह निराश्रित गौवंश (destitute cow progeny) का उपयोग किया जाएगा।


यह भी पढ़ें

  1. डोटासरा के बयान पर मंत्री दिलावर का पलटवार,कहा-‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’
  2. राजस्थान- हरियाणा में रोडवेज बसों के चालान का विवाद सुलझा, बसों का संचालन बहाल

Related Articles

Back to top button