Politics: ‘मेरे भाई ने मेरे साथ धोखा किया’, सांसद हरीश मीना पर नमोनारायण ने लगाया आरोप
वायरल वीडियो में नमोनारायण मीना ने अपने भाई सांसद हरीश मीना पर टिकट नहीं मिलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ‘मेरे भाई ने मेरे साथ कर दिया, मेरे को चांस मिलता तो मैं इस बार जीत जाता’। यह बात उन्होंने कांग्रेस से बागी होने के नक्शे कदम पर चलते नजर आ रहे नरेश मीना के सामने कही। यूपीए सरकार में वित्त राज्य मंत्री रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नमोनारायण मीना ने विधानसभा चुनाव 2023 में बामनवास विधानसभा सीट से टिकट की मांग की थी। लेकिन कांग्रेस ने उनकी मांग को दरकिनार करते हुए इंदिरा मीना को टिकट दिया और उन्होंने जीत भी दर्ज की।
जयपुर। राजस्थान में उपचुनाव (by-election) को लेकर सियासी पारा (political mercury) बढ़ने लगा है। भाजपा ने 7 विधानसभा सीटों में 6 पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। वहीं, कांग्रेस किसी भी वक्त अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। ऐसे में टिकट वितरण से पहले ही कांग्रेस में बगावती सुर उठने शुरु हो गए है। सांसद हरीश मीना के बड़े भाई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नमोनारायण मीना (Senior Congress leader Namonorayan Meena) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। इस वीडियो वे कहते हुए नजर आ रहे है कि ‘मेरे भाई ने मेरे साथ धोखा कर दिया… ‘।
यह भी देखें
‘चांस मिलता तो इस बार जीत जाता’
वायरल वीडियो में नमोनारायण मीना ने अपने भाई सांसद हरीश मीना (MP Harish Meena) पर टिकट नहीं मिलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ‘मेरे भाई ने मेरे साथ कर दिया, मेरे को चांस मिलता तो मैं इस बार जीत जाता’। यह बात उन्होंने कांग्रेस से बागी होने के नक्शे कदम पर चलते नजर आ रहे नरेश मीना के सामने कही।
विधानसभा चुनाव 2023 में भी मांगा टिकट
यूपीए सरकार में वित्त राज्य मंत्री (Minister of State for Finance in UPA Government) रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नमोनारायण मीना ने विधानसभा चुनाव 2023 में बामनवास विधानसभा सीट (Bamanwas assembly seat) से टिकट की मांग की थी। लेकिन कांग्रेस ने उनकी मांग को दरकिनार करते हुए इंदिरा मीना को टिकट दिया और उन्होंने जीत भी दर्ज की।
दोनों भाईयों ने एक-दूसरे के खिलाफ लड़ा चुनाव
पूर्ववर्ती गहलोत सरकार (Previous Gehlot government) के समय हरीश मीना पुलिस महानिदेशक (Director General of police) पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर भाजपा में शामिल हुए थे। भाजपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव-2014 में दौसा सीट से टिकट देकर उनके बड़े भाई नमोनारायण मीना के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा। जिसमें हरीश मीना ने किरोड़ी लाल मीना (Kirori Lal Meena) और नमोनारायण मीना को हराकर जीत दर्ज की।
कौन है नमोनारायण मीणा
नमो नारायण मीणा भारत सरकार में वित्त राज्य मंत्री (Minister of State for Finance in the Government of India) रहे। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में टोंक-सवाई माधोपुर से सांसद (MP from Tonk-Sawai Madhopur) चुने गए थे। 2004 से 2005 तक पर्यावरण और वन मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में कैबिनेट में रहे।
यह भी पढ़ें