जयपुर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Leader of Opposition in Lok Sabha Rahul Gandhi and National General Secretary of Congress Priyanka Gandhi) गुरुवार को जयपुर पहुंचेंगे। दोनों निजी यात्रा पर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे यहां शादी समारोह में शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी गुरुवार दोपहर में जयपुर पहुंचेंगे। प्रियंका गांधी एक दिन पहले ही मंगलवार को रणथम्भौर पहुंच चुकी है।
यह भी देखें
प्रियंका के पुत्र रेहान के दोस्त की है शादी
उनके साथ पति रॉबर्ट वाडा, बेटा को रेहान और बेटी मिराया(Robert Wada, son Rehaan and daughter Miraya) भी है। गुरुवार को सभी जयपुर पहुंचेंगे। यहां तीन दिन ठहरेंगे और शादी समारोह में शामिल होंगे। यह शादी प्रियंका के पुत्र रेहान के दोस्त की बताई जा रही है, समारोह शहर के एक पांच सितारा होटल में होगा।
वायनाड में मेहनत के बाद जयपुर
प्रियंका गांधी ने हाल में केरल की चर्चित वायनाड लोकसभा सीट (Famous Wayanad Lok Sabha seat of Kerala) पर खूब मेहनत की है। यह सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। यहां पर हो रहे उपचुनाव में उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस ने टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा।
यह भी पढ़ें