जयपुर। राजस्थान में सफाईकर्मी भर्ती प्रक्रिया (Safai Karmi Recruitment) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सफाईकर्मियों की भर्ती आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। अब आवेदनकर्ता 20 नवम्बर तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन में त्रुटि (application error) होने पर 21 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक संशोधन किया जा सकेगा। आवेदन की तारीख बढ़ाए जाने से बेरोजगार युवाओं (unemployed youth) में खुशी का माहौल है। क्योंकि आवेदन फॉर्म भरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
यह भी देखें
गलतियां के संशोधन 21 नवंबर से 6 दिसंबर तक
स्वायत्त शासन विभाग (Self-governance unit) ने संशोधन आदेश जारी कर दिया है। आदेशानुसान आवेदन की अंतिम तिथि पहले 7 अक्टूबर थी, जिसे बढ़कर 20 नवंबर कर दिया गया है। आवेदन पत्रों में गलतियां के संशोधन 21 नवंबर से 6 दिसंबर तक किए जा सकेंगे। प्रदेश के निकायों में 23 हजार 820 पद पर सफाई कर्मचारी भर्ती निकाली गई है। अभी तक 6 नवंबर को आवेदन की अंतिम तारीख निर्धारित की गई थी, लेकिन अपेक्षा से कम आवेदन आने के कारण तिथि बढ़ाई गई।
क्यों बढ़ाई गई आवेदन की तारीख?
दरअसल, प्रदेशभर में सफाईकर्मी भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र न बनाए जाने की शिकायतें आ रही थी। इसको लेकर संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ ने भी आपत्ति जताई थी। साथ ही आवेदन फॉर्म भरने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखकर 15 दिन और बढ़ाने की मांग की थी। 7 नवम्बर आवेदन की अंतिम तिथि से 2 दिन पहले तक राज्य भर से 25 हजार आवेदन ही आए थे। क्योंकि, अनुभव प्रमाण पत्र बनवाने में दिक्कत आ रही थी। ऐसे में भजनलाल सरकार ने आवेदन की तिथि 7 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी है, ताकि भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले युवाओं को परेशाना का सामना ना करना पड़े।
यह भी पढ़ें