Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajasthan Budget Session: विधानसभा की कार्यवाही 3 फरवरी तक स्थगित, 19 फरवरी को होगा बजट पेश

Rajasthan Budget Session

Rajasthan Budget Session

जयपुर। राजस्थान की सोलहवीं विधानसभा का बजट सत्र आज की शुरुआत राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण के साथ हुई। राज्यपाल ने अभिभाषण के दौरान सरकार के कामकाज का ब्यौरा रखा। इस दौरान विपक्ष ने दो बार विरोध भी किया गया। इसके बाद तीन अध्यादेश सदन की मेज पर रखे गए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान माल और सेवा कर (संशोधन) अध्यादेश, 2024 (2024 का अध्यादेश संख्यांक 1) व नगरीय विकास राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने भरतपुर विकास प्राधिकरण अध्यादेश, 2024 (2024 का अध्यादेश संख्यांक-2), बीकानेर विकास प्राधिकरण अध्यादेश, 2024 (2024 का अध्यादेश संख्यांक-3) सदन की मेज पर रखा।


यह भी देखें

16वीं विधानसभा का तीसरा सत्र: पीसीसी चीफ Govind Singh Dotasra का आया बड़ा बयान Rajasthan Politics


तीसरा सत्र हंगामेदार रहने के आसार

भजनलाल सरकार का यह तीसरा सत्र होगा, जिसके हंगामेदार रहने के आसार हैं। वहीं, राज्यपाल हरिआऊ बागड़े का विधानसभा में पहला अभिभाषण होगा। इस बार विधानसभा दो चरणों में चलेगी। इस सत्र का पहला चरण सात फरवरी तक होगा और सत्र का दूसरा चरण 19 फरवरी को शुरू होगा। जो मार्च के मध्य तक चलने की उम्मीद है। पहले चरण में इसी दिन सीएम भजनलाल शर्मा राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देंगे। वहीं दूसरे चरण में ही सरकार बजट पेश करेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान माल और सेवा कर (संशोधन) अध्यादेश, 2024 (2024 का अध्यादेश संख्यांक 1) व नगरीय विकास राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने भरतपुर विकास प्राधिकरण अध्यादेश, 2024 (2024 का अध्यादेश संख्यांक-2), बीकानेर विकास प्राधिकरण अध्यादेश, 2024 (2024 का अध्यादेश संख्यांक-3) सदन की मेज पर रखा।


राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगितकर दी गई। जिसके बाद अब सदन में तीन अध्यादेश रखे जाएंगे। राज्यपाल ने बाड़मेर जिले के तामलोर गांव का जिक्र करते हुए कहा कि मैं बाड़मेर जिले के तामलोर गांव गया था। वहां मैंने देखा एक झोपड़े के पास प्रधानमंत्री आवास बना था। मैंने नल खोला तो देखा पानी आ रहा है। पूछा तो पता चला कि पानी 800 किमी दूर सरदार सरोवर से आ रहा है। यह अच्छी बात हैं अभिनंदन करता हूं। राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया। दरअसल, आदिवासी क्षेत्रों में पानी देने की मांग पर विधानसभा में हंगामा हुआ। जिस पर राज्यपाल ने कहा कि ‘आदिवासियों के हितों का जिम्मा मेरा है, मैं पूरा ध्यान रख रहा हूं।’


सूर्य नमस्कार को लेकर राजनीति तेज
विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सूर्य नमस्कार को लेकर राजनीति तेज हो गई है। विधायक बालमुकुंदाचार्य ने मीडिया से मुखातिब होते हुए सूर्य नमस्कार पर अमीन कागजी की आपत्ति पर कहा कि सूर्य नमस्कार दिमाग और शरीर की एक्साइज है। सूर्य नमस्कार आज देश ही नहीं पूरी दुनिया में किया जा रहा है। अमीन कागजी के पेट में दर्द है तो वो नहीं करें, सर्वांगीण विकास के लिए ये होना चाहिए। यह भारत की परंपरा है इससे आगे बढ़ाने चाहिए। कल को अमीन कागजी होली, दिवाली के विरोध में भी आ जाएंगे। राम जी की पूजा के विरोध में भी आ जाएंगे, उनका स्वभाव है।


CM भजनलाल पहुंचे विधानसभा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विधानसभा पहुंच गए हैं। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, जोगाराम पटेल, अविनाश गहलोत, जवाहर सिंह बेढ़म, हेमंत मीणा, मुख्य सचिव सुधांश पंत, ACS शिखर अग्रवाल ने सीएम का सदन के गेट पर स्वागत किया।


अनोखे अंदाज में विधानसभा पहुंचे MLA भाटी
राजस्थान विधानसभा सत्र के पहले दिन, शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ‘ओरण बचाओ’ लिखा हुआ भगवा शर्ट पहनकर विधानसभा पहुंचे। ओरण, गोचर भूमि व चारागाहों के संरक्षण का सांकेतिक संदेश दिया।


यह भी पढ़ें

  1. पहली बार 4 साल के लिए नई आबकारी नीति जारी, 10 कमरों के होटल में भी खुल सकेगा बार
  2.  बचपन को जाने बिना आज की सुधा मूर्ति नहीं बन सकती थी, JLF में विचार साझा किए
Exit mobile version