Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajasthan By-polls : 4 से 10 नवंबर के बीच होगी होम वोटिंग, मतदाता घर से करेंगे मतदान

Rajasthan By-polls

Rajasthan By-polls

जयपुर। राज्य में विधानसभा उपचुनाव (Rajasthan By-polls) के दौरान 7 विधानसभा क्षेत्रों के 2,365 बुजुर्ग और 828 दिव्यांगों समेत कुल 3,193 मतदाता घर से पोस्टल बैलट के जरिए मतदान करेंगे। इसके लिए मतदान दल पूर्व निर्धारित तारीख और समय के अनुसार इन सूचीबद्ध मतदाताओं के घर पहुंचकर होम वोटिंग करवाएंगे।


यह भी देखें


पोस्टल बैलट के जरिए मतदान

विधानसभा उपचुनावों की सात विधानसभा सीटों के लिए मतदान दल निश्चित तारिख पर प्रदेश के 2,365 बुजुर्ग और 828 दिव्यांग मतदाताओं समेत कुल 3,193 मतदाताओं से पोस्टल बैलट के जरिए मतदान करवाएंगे। होम वोटिंग (Home voting ) के समय संबंधित राजनीतिक दलों तथा प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।


मतदाताओं को उनकी सहमति से होम वोटिंग की सुविधा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन (Chief Electoral Officer Naveen Mahajan) ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को उनकी सहमति से होम वोटिंग की सुविधा दी जाती है। इस क्रम में 7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए होम वोटिंग के लिए निर्धारित प्रपत्र में बीएलओ के माध्यम से आवेदन (Application through BLO in prescribed form) की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर तक कुल 3,193 पात्र मतदाताओं से आवेदन प्राप्त हुए हैं। अब इन क्षेत्रों में निर्वाचन के लिए प्रत्याशियों की अंतिम सूची तैयार हो जाने के बाद मतपत्र प्रकाशित करवाकर होम वोटिंग करवाई जाएगी।


मतदान की गोपनीयता को पूरी तरह संरक्षित
महाजन ने बताया कि होम वोटिंग 4 से 10 नवंबर के बीच दो चरणों में संपन्न होगी। घर से मतदान के लिए सूचीबद्ध इन सभी मतदाताओं को बीएलओ के जरिए पहले से सूचना देकर मतदान दल 4 से 8 नवंबर के बीच उनके घर पहुंचेंगे और मतदान की गोपनीयता को पूरी तरह संरक्षित रखते हुए मतदान करवाएंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के दौरान चुनाव में भाग ले रहे राजनीतिक दलों तथा प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी मतदान दल के साथ उपस्थित रहेंगे। यदि किसी कारणवश पात्र मतदाता तय समय पर घर पर नहीं मिलता है, तो मतदान दल एक और प्रयास के तहत 9-10 नवंबर को दोबारा होम वोटिंग के लिए घर पर भ्रमण करेंगे।


मतदान 13 को और मतों की गिनती 23 नवंबर को
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनू, खींवसर, सलूंबर और चौरासी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1,862 मतदाताओं ने होम वोटिंग की सुविधा का उपयोग किया था। इन विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम के जरिए मतदान 13 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।


यह भी पढ़ें

  1. Indian Railwayकितनी बार साफ होते हैं ट्रेन के कंबल और कैसे इनका इस्तेमाल बना सकता है आपको बीमार
  2. BSNL 5G: अगले साल हो जाएगी 5जी की शुरुआत, लगातार सफल हो रहे ट्रायल
Exit mobile version