Rajasthan By-Polls: उपचुनाव में क्यूं आया रविंद्र सिंह का जिक्र, जानिए हनुमान बेनीवाल ने किसे दिया समर्थन
कांग्रेस के नरेश मीणा(Naresh Meena of Congress) ने बगावती तेवर दिखाते हुए देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है। इस बीच रविंद्र सिंह भाटी का बयान आया है कि वे देवली उनियारा सीट (Devli Uniara Seat) पर निर्दलीय के समर्थन में प्रचार करने पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति से निकले नरेश मीणा ने नामांकन किया है, यदि वे समर्थन मांगेगे तो वे जरूर इस पर समर्थन देंगे, क्योंकि छात्र राजनीति से आए युवा विधानसभा में पहुंचेंगे तो राजनीति के साथ प्रदेश के विकास को भी मजबूती मिलेगी।
जयपुर। राज्य की 7 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों में रविंद्र सिंह (Ravindra Singh) भाटी का नाम अचानक से चर्चाओं में आ गया है। भाटी चुनाव भी नहीं लड़ रहे हैं लेकिन बावजूद इसके राजस्थान की मौजूदा सियासत में उनका जिक्र चल रहा है। खासतौर पर उपचुनावों से जुड़ा उनका एक बयान वायरल हो रहा है।
यह भी देखें
भाटी ने कहा, कोई सहयोग मांगेगा तो प्रचार करेंगे
राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव (Rajasthan By-Polls) के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जिसके लिए धुआंधार चुनाव प्रचार (vigorous election campaign) शुरू हो चुका है। बागियों की मान-मनुहार भी चल रही है लेकिन इसी बीच राजस्थान में रविंद्र सिंह भाटी का नाम अचानक चर्चाओं में आ गया है। हालांकि भाटी चुनाव नहीं लड़ रहे हैं लेकिन उन्होंने बयान दिया है कि सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। सभी दल अपने अपने प्रयास कर रहे हैं, यदि किसी ने उनसे सहयोग मांगा तो वे भी चुनाव प्रचार करेंगे।
नरेश मीणा का प्रचार करेंगे भाटी
कांग्रेस के नरेश मीणा(Naresh Meena of Congress) ने बगावती तेवर दिखाते हुए देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है। इस बीच रविंद्र सिंह भाटी का बयान आया है कि वे देवली उनियारा सीट (Devli Uniara Seat) पर निर्दलीय के समर्थन में प्रचार करने पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति से निकले नरेश मीणा ने नामांकन किया है, यदि वे समर्थन मांगेगे तो वे जरूर इस पर समर्थन देंगे, क्योंकि छात्र राजनीति से आए युवा विधानसभा में पहुंचेंगे तो राजनीति के साथ प्रदेश के विकास को भी मजबूती मिलेगी।
नरेश मीणा का “5 पांडव” वाला पोस्टर
वहीं चौरासी सीट पर भी उन्होंने भारत आदिवासी पार्टी (Bharat Adivasi Party) को अपना समर्थन देने की बात कही है। इसी बीच नरेश मीणा का “5 पांडव” वाला एक पोस्टर सामने आया था, जिसमें राजकुमार रोत, हनुमान बेनीवाल, रविंद्र सिंह भाटी और चंद्रशेखर आजाद के साथ उनका फोटो दिखाया गया है।
हनुमान बेनीवाल ने किया था समर्थन का ऐलान
पोस्टर सामने आने के बाद हनुमान बेनीवाल और नरेश मीणा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हनुमान बेनीवाल ने नरेश मीणा को समर्थन देते हुए कहा कि वे वोट की अपील के लिए नरेश के समर्थन में प्रचार भी करेंगे।
यह भी पढ़ें