Rajasthan Bypoll: त्योहार के बाद आज से फिर परवान चढ़ेगा चुनाव, पायलट दौसा में, वसुंधरा पर सबकी नजरें
राजस्थान की सियासत में अपना अलग किरदार रखने वाली बीजेपी की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे फिलहाल चुनावी माहौल से दूरी बनाए हुए है। बीजेपी ने उन्हें स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है। लेकिन फिलहाल उनकी कोई चुनावी सभा नहीं हुई है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का कहना है कि राजे के पास राष्ट्रीय स्तर की बड़ी जिम्मेदारियां हैं। राठौड़ कहना है कि पार्टी की प्रदेश में सभी चुनावी तैयारियां पूरी हो गई हैं। पार्टी प्रदेश की भजनलाल सरकार के विकास कार्यों तथा केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों तथा योजनाओं के बलबूते पर चुनावी मैदान में उतर रही है।
जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव (Rajasthan Bypoll ) में आज से सरगर्मी बढ़ेगी। आज से स्टार प्रचारकों के दौरे होंगे। कांग्रेस में सचिन पायलट (Sachin Pilot ) आज दौसा से प्रचार की शुरुआत करेंगी। वहीं, बीजेपी में सबकी नजरें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Former CM Vasundhara Raje) पर होंगी। क्या वे प्रचार के लिए पार्टी के मंच पर नजर आएंगी।
यह भी देखें
13 नवंबर को सात विधानसभा सीटों के लिए मतदान
विधानसभा उपचुनावों को लेकर आज से राजस्थान का सियासी माहौल फिर से रफ्तार पकड़ेगा। बीजेपी के 40 स्टार प्रचार आज से अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार के लिए उतरेंगे। प्रदेश में 13 नवंबर को सात विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है और 23 नवंबर को परिणाम घोषित होंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (BJP state president Madan Rathod) अपने गृह क्षेत्र पाली में पांच दिवसीय दौरे पर बाद रविवार को जयपुर लौट गए। आज से सोमवार को खींवसर के दौरे पर रहेंगे। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सोमवार से चार दिवसीय दौरे पर चार सीटों पर जाकर चुनाव प्रचार करेंगे।
कुंडल और सैंथल में पायलट की सभा आज
सचिन पायलट अपने पिता की कर्म भूमि दौसा में आज से अपने इलेक्शन कैंपेन की शुरुआत करने जा रहे हैं। वे आज दौसा में कुंडल और सैंथल में कांग्रेस प्रत्याशी डीडी बैरवा (Congress candidate DD Bairava) के समर्थन में दो बड़ी सभाएं करेंगे। दौसा में बैरवा फिलहाल अलग-थलग नजर आ रहे हैं। लेकिन पायलट की सभा काफी अहम मानी जा रही है। क्योंकि दौसा में गुर्जर वोट भी डिसाइसिव हैं।
वसुंधरा राजे अब तक प्रचार से दूर
राजस्थान की सियासत में अपना अलग किरदार रखने वाली बीजेपी की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे फिलहाल चुनावी माहौल से दूरी बनाए हुए है। बीजेपी ने उन्हें स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है। लेकिन फिलहाल उनकी कोई चुनावी सभा नहीं हुई है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का कहना है कि राजे के पास राष्ट्रीय स्तर की बड़ी जिम्मेदारियां हैं। राठौड़ कहना है कि पार्टी की प्रदेश में सभी चुनावी तैयारियां पूरी हो गई हैं। पार्टी प्रदेश की भजनलाल सरकार के विकास कार्यों तथा केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों तथा योजनाओं के बलबूते पर चुनावी मैदान में उतर रही है।
बड़े नेता उपचुनाव में सक्रिय नहीं
गौरतलब है कि राजे लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार में एक सीट को छोड़कर अन्य सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए नहीं गई थीं। ऐसे में देखना होगा कि उपचुनाव में पूर्व सीएम राजे कितनी सक्रिय होकर प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करती हैं। इसके अलावा चारों केंद्रीय मंत्री, प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल अभी पूरी तरह उपचुनाव में सक्रिय नहीं हुए हैं।
यह भी पढ़ें
1.राजस्थान में पशु परिचर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, इन 33 जिलों में बनेंगे एग्जाम सेंटर
2. दिन के पारे में भले गिरावट नहीं,रात में हल्की सर्दी का अहसास, जानें मौसम अपडेट