Rajasthan Bypoll: गठबंधन पर लगा ब्रेक! BAP ने 2 सीटों पर उम्मीदवारों का किया एलान, अब कांग्रेस क्या करेगी ?

लोकसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस और बाप ने डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट पर गठबंधन कर चुनाव लड़ा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि विधानसभा उपचुनाव में सलूंबर और चौरासी सीट पर कांग्रेस और बाप (BAP) गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी। लेकिन भारतीय आदिवासी पार्टी ने सलूंबर और चौरासी से टिकट देने के बाद चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। हालांकि देखना होगा कि प्रदेश कांग्रेस इसके बाद क्या कदम उठाती है?

जयपुर। राजस्थान में ठंड की हल्की-हल्की सुगबुगाहट के साथ विधानसभा उपचुनाव (assembly by-election) की सियासी गर्माहट बढ़ती दिखाई दे रही है। भारतीय आदिवासी पार्टी (Indian Tribal Party) ने उदयपुर जिले की सलूंबर सीट और बांसवाड़ा जिले की चौरासी सीट से उम्मीदवार का एलान कर दिया है। बाप (BAP) ने सलूंबर से विधानसभा चुनाव 2023 में तीसरे नंबर पर रहे जितेश कटारा को एक बार फिर मौका दिया है। वहीं, चौरासी से अनिल कटारा को उम्मीदवार बनाया है।


यह भी देखें


BAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर ब्रेक

टिकट देने के बाद BAP और कांग्रेस (Congress) के बीच गठबंधन पर ब्रेक लग गया है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) में कांग्रेस और बाप ने बांसवाड़ा(Banswara) से मिलकर चुनावी लड़ाई लड़ी थी, जिससे गठबंधन जीतने में कामयाब भी रहा। उदयपुर (Udaipur) जिले की सलूंबर विधानसभा सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी ने अपने उम्मीदवार के तौर पर जितेश कटारा (Jitesh Katara) के नाम की घोषणा की है। बाप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि- ‘राजस्थान विधानसभा उपचुनाव सलूंबर निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारतीय आदिवासी पार्टी की जनप्रतिनिधि सलेक्शन प्रणाली (public representative selection system) के तहत संपन्न हुई मतदान प्रक्रिया के अनुसार जितेश कटारा को सर्वाधिक मत मिले। अत: विधानसभा क्षेत्र सलूंबर से बाप के आधिकारिक उम्मीदवार जितेश कटारा होंगे।’

यह भी देखें


जनप्रतिनिधि सलेक्शन प्रणाली से कराई वोटिंग
वहीं, बांसवाड़ जिले की चौरासी विधानसभा सीट (Chorasi assembly seat) से बाप (BAP) ने अनिल कटारा को चुनावी मैदान में उतारा है। बाप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि- ‘राजस्थान उप-चुनाव विधानसभा चौरासी की जनप्रतिनिधि सलेक्शन प्रणाली (JPSP) के तहत कराई गई वोटिंग की गिनती की गई जिसमें अनिल कटारा (Anil Katara) को सर्वाधिक मत मिले। विधानसभा चौरासी के आधिकारिक उम्मीदवार अनिल कटारा होंगे।’


सलूंबर सीट का गणित
बताते चलें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान सलूंबर सीट पर भाजपा से अमृतलाल मीणा (Amritlal Meena from BJP) ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के रघुवीर सिंह मीणा (Raghuveer Singh Meena of Indian National Congress) को 14691 वोटों के मार्जिन से हराया था। भारतीय आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार जितेश कटारा तीसरे नंबर पर रहे, जिन्हें कुल 51 हजार 691 वोट मिले। गौरतलब है कि अमृतलाल मीणा का 8 अगस्त 2024 को निधन हो गया था। जिसके बाद से यह ​सीट खाली हो गई थी।


चौरासी सीट पर ‘बाप’
चौरासी विधानसभा सीट पर विधानसभा चुनाव 2018 और 2023 में भारतीय आदिवासी पार्टी के वर्तमान सांसद व तत्कालीन प्रत्याशी राजकुमार रोत (Rajkumar Rot) ने जीत दर्ज की थी। रोत ने भाजपा प्रत्याशी सुशील कटारा (Sushil Katara) को भारी मतों से हराकर 1 लाख 11 हजार एक सौ पचास मत प्राप्त किए थे।


लोकसभा में हां-हां, विधानसभा में ना-ना!
लोकसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस और बाप ने डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट पर गठबंधन कर चुनाव लड़ा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि विधानसभा उपचुनाव में सलूंबर और चौरासी सीट पर कांग्रेस और बाप (BAP) गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी। लेकिन भारतीय आदिवासी पार्टी ने सलूंबर और चौरासी से टिकट देने के बाद चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। हालांकि देखना होगा कि प्रदेश कांग्रेस इसके बाद क्या कदम उठाती है?


यह भी पढ़ें

  1. Lawrence Bishnoi पर फूटा Salman Khan के पिता का गुस्सा,नहीं मांगेंगे माफी,हमने एक कॉक्रोच तक नहीं मारा
  2. SI EXAM 2021: कब रद्द होगी SI भर्ती परीक्षा ? मात्र घोषणा बाकी,नई भर्ती आयेगी

Related Articles

Back to top button