Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajasthan Heat Wave: तापमान के राडार पर फिर लाल हुआ राजस्थान, 21 जिलों में हीट वेव…चार रेड अलर्ट पर

Rajasthan Weather Today

Rajasthan Weather Today

जयपुर। राजस्थान में गर्मी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के अधिकांश हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं और पारा 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 21 शहरों में जबरदस्त लू चलने की चेतावनी जारी की है। इनमें से चार शहरों में रेड अलर्ट और चार में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से करीब सात डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है। वहीं, हवा में नमी की मात्रा 10 से 25 प्रतिशत के बीच बनी हुई है, जिससे गर्मी और अधिक झुलसाने वाली महसूस हो रही है।


यह भी देखें


बाड़मेर प्रदेश का सबसे गर्म शहर

राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में गर्मी का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। बाड़मेर प्रदेश का सबसे गर्म शहर बना हुआ है, जहां अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.5 डिग्री अधिक है। जैसलमेर में तापमान 45 डिग्री, बीकानेर और गंगानगर में 42.3, फलौदी में 44.4, जोधपुर में 42.2 और चूरू में 41.4 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है और अगले तीन से चार दिनों में इसमें दो से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है।


प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज आंधी
मौसम विभाग के अनुसार, अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ही तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ राहत मिली थी। अब एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता नजर आ रहा है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज आंधी चल सकती है और हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। जिन शहरों में यह असर दिख सकता है उनमें अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू और करौली शामिल हैं।


शहरों में हीट वेव्स का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने जिन शहरों में हीट वेव्स का अलर्ट जारी किया है, उनमें अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, झालावाड़, जयपुर, झुंझुनू, कोटा, प्रतापगढ़, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर शामिल हैं, जहां येलो अलर्ट घोषित किया गया है। नागौर, पाली, जालौर और चित्तौड़गढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर में सबसे अधिक खतरे को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है।


यह भी पढ़ें

  1.  3.8 फीट का दूल्हा और 3.6 फीट की दुल्हन, सोशल मीडिया पर बोले लोग- रब ने बना दी जोड़ी
  2. हज कोटे में 80 प्रतिशत की कटौती! महबूबा मुफ़्ती की मांग को लेकर सरकार ने दिया ये जवाब
Exit mobile version