धर्मेन्द्र सिंहल/जयपुर। राजस्थान में लगातार सरकार भर्ती परीक्षा में हो रही धांधली के कारण कई युवाओं के सपने टूट रहे है। ऐसे में अब लाखों युवाओं के भविष्य को देखते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) ने स्टूडेंट्स की ओ.एम.आर. शीट को ऑनलाइन अपलोड करने का फैसला किया है। परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपनी एसएसओ आईडी की मदद से अपनी आंसर सीट को डाउनलोड भी कर सकेंगे।
यह भी देखें
भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए फैसला
ओ.एम.आर. शीट को ऑनलाइन (O.M.R. sheet online) करने की शुरुआत हो गई है और नवंबर तक आयोजित हुई परीक्षा के अभ्यर्थी अब बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी ओ.एम.आर. शीट को देखने के साथ डाउनलोड़ भी कर सकेंगे। बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज (Board Chairman Alok Raj) ने बताया की भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए ओ.एम.आर. शीट को ऑनलाइन अपलोड करने का फैसला किया है। जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा से इसकी शुरुआत हुई है। अगर यह प्रक्रिया सफल रहेगी, तो सभी भर्ती परीक्षाओं में इसे लागू करके छात्रों को पूरी जानकारी दी जाएगी।
किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं
स्टूडेंट्स अपनी ओएमआर शीट को लेकर आपत्ति करते है और उन्हें लगता है कि उनका पेपर अच्छा हुआ, लेकिन ओएमआर शीट में छेड़छाड़ होने से परिणाम सही नहीं है। ऐसे में ओएमआर शीट देखकर वह इस बात को स्वीकार करेंगे की किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं हुई है। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (Board’s official website) rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड करें।
यह भी पढ़ें