Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajasthan News: भरतपुर महिला थाने में एसीबी की छापेमारी, 15 लिफाफों में 5.5 लाख रुपये की नकदी बरामद

ACB raids in Bharatpur

ACB raids in Bharatpur

दीपक लवानियां/भरतपुर। भरतपुर में महिला थाने में उसे समय हड़कंप मच गया जब एसीबी की टीम महिला थाने पहुंची। अचानक एसीबी की टीम को देखकर महिला थाने में पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। एसीबी की टीम ने महिला थाने से करीब 15 लिफाफे और इसके अलावा महिला थाना प्रभारी के निवास से लाखों रुपये की नकदी बरामद की है। एसीबी को थाने में रिश्वत की रकम (Bribe amount in police station) की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई।


यह भी देखें


थाना प्रभारी के क्वार्टर से एक लाख 25 हजार रुपये मिले

एडिशनल एसपी अमित चौधरी की अगुवाई में यह जांच की गई। फिलहाल थाना प्रभारी और रीडर से पूछताछ जारी है, और आगे के खुलासे की प्रतीक्षा है। भरतपुर में एसीबी ने महिला थाने पर छापेमारी की। जांच पड़ताल के दौरान एसीबी को थाने में बंद लिफाफों से चार लाख (four lakhs from sealed envelopes) से अधिक की राशि मिली है। वहीं, थाना प्रभारी के क्वार्टर से एक लाख 25 हजार रुपये मिले हैं।


लिफाफों पर मुकदमा नंबर डला हुआ था
जानकारी के मुताबिक एसीबी को थाने में एक मोटी रकम होने की सूचना मिली थी। इसके बाद एसीबी की टीम थाने में तलाशी लेने पहुंची। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम को देखकर महिला थाने में तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। टीम ने थाने में अलमारी और अन्य सामान को चेक किया तो करीब 15 लिफाफे मिले। उन पर मुकदमा नंबर डला हुआ था। लिफाफों में करीब 4 लाख 30 हजार रुपये की राशि मिली है। एडिशनल एसपी अमित सिंह चौधरी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की। थाना प्रभारी भंवर सिंह और रीडर जय सिंह से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है।


थाना प्रभारी और रीडर से पूछताछ
एसीबी एडिशनल एसपी अमित चौधरी ने बताया कि गोपनिय सूचना मिली कि महिला थाने में कुछ राशि लिफाफों में रखी हुई है। महिला थाने पर पहुंच के कार्रवाई की गई। तलाशी के दौरान अलमारी से 15 लिफाफे निकले, जिनमें करीब चार लाख 30 हजार रुपये मिले। उसके बाद एसीबी भंवर सिंह के क्वार्टर की तलाशी ली गई। वहां एक लाख 25 हजार मिले हैं। कुंभ राशि 5 लाख 55 हजार रुपये मिली है। अभी थाना प्रभारी और रीडर से पूछताछ की जारी है। फिलहाल एसीबी की टीम ने इस मामले को लेकर किसी की भी गिरफ्तारी की बात नहीं कही है। महिला थाना प्रभारी और रीडर से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है, जिसका खुलासा एसीबी की टीम जल्द ही करेगी।


यह भी पढ़ें

  1. क्या है BH नंबर प्लेट लगाने के फायदे और नुकसान? जानें कैसे मिलेगा?
  2. गूंजा हैप्पी बर्थडे बाबा श्याम: 10 लाख भक्तों ने किए दर्शन, रींगस से खाटू तक निशान ही निशान
Exit mobile version