जयपुर। देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi) से पहले शादी वाले परिवारों के लिए खुशखबर आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में चल उथल-पुथल के चलते सोने- चांदी के दामों (gold and silver prices) में भारी गिरावट का दौर बना हुआ है। पिछले 15 दिन में चांदी 9000 रुपए प्रति किलो और सोना स्टैंडर्ड 3200 रुपए प्रति दस ग्राम तक सस्ता हुआ है। सर्राफा कारोबारियों ने पहले ही आशंका जताई थी कि अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे सोने-चांदी की कीमत पर असर डालेंगे।
यह भी देखें
अमरीकी चुनाव के बाद भावों में लगातार गिरावट
गौरतलब है कि 25 अक्टूबर को चांदी के भाव एक लाख हजार रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए थे। सोना 82,000 रुपए प्रति 10 ग्राम था अमरीकी चुनाव के बाद (after the us elections) भावों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। 7 नवम्बर को चांदी के भाव 93,000 रुपए प्रति किलो रह गए। जबकि सोना 78,800 रुपए प्रति 10 ग्राम आ गया। हालांकि सोने-चांदी के दामों में हल्की तेजी आई, लेकिन सर्राफा कारोबारियों को अभी थोड़ी और गिरावट की उम्मीद है।
खरीददारों को राहत
शादी का सीजन होने से (after the us elections) बाजार में सोने- चांदी की मांग मे तेजी की उम्मीद है। यदि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत पर दबाव बना रहा तो खरीददारों और राहत मिल सकती है। दिवाली के बाद कुछ दिन का अंतराल रहता है, फिर शादियों के खरीद जोर पकड़ती है। हालांकि अभी भी भविष्य में सोने और चांदी के भाव में तेजी की संभावना कायम है।
जोखिम में निवेश की ओर आकर्षित
अमरीका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद सेफ इन्वेस्टमेंट की जगह निवेशक ज्यादा जोखिम वाले निवेश की ओर आकर्षित हुए है। खासकर निवेशकों ने बिटकॉइन जैसी क्रिप्टो करेंसी में कैपिटल फ्लो बढ़ा (Capital flow increased in crypto currencies like Bitcoin) दिया है। इस कारण भी सोने दबाव की स्थिति बन गई है।
यह भी पढ़ें