Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajasthan News: जयपुर हाईवे पर केमिकल टैंकर पलटा, चिंगारी से भड़की आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

Rajasthan News

Rajasthan News

जयपुर। जयपुर-दिल्ली हाईवे पर कोटपूतली के पनियाला इलाके में बेंजीन केमिकल से भरा एक टैंकर(A tanker filled with benzene chemical) पलट गया। क्रेन की सहायता से टैंकर को सीधा करने के दौरान स्पार्किंग से आग लग गई, जिससे टैंकर और दो क्रेन जलकर खाक हो गए।


यह भी देखें


दो क्रेन भी आग की चपेट में आ गईं

जयपुर, कोटपूतली के पनियाला इलाके में हाईवे पर (On the highway in Paniyala area of ​​Kotputli.) केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर को क्रेन की सहायता से सीधा करते समय टैंकर में स्पार्किंग की वजह से आग लग गई। आग से टैंकर जलाकर खाक हो गया। दो क्रेन भी आग की चपेट में आ गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एहतियात के तौर पर ट्रैफिक को रुकवाया और दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया।


टैंकर चालक ने नीचे कूदकर अपनी जान बचाई
बताया जा रहा है कि बेंजीन केमिकल से भरा टैंकर दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहा था। पनियाला इलाके में पहुंचने पर टैंकर चालक को झपकी आने पर टैंकर अनियंत्रित हो गया और हाईवे किनारे बने नाले पर जा गिरा। टैंकर चालक ने नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से टैंकर को सीधा करने का प्रयास किया, लेकिन स्पार्किंग की वजह से टैंकर ने आग पकड़ ली।


आग ने टैंकर और क्रेन को अपनी चपेट में ले लिया
आग की भयावहता इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में आग ने टैंकर और क्रेन को अपनी चपेट में ले लिया। आग से टैंकर धूं धूं कर जल उठा। एहतियात के तौर पर पुलिस ने हाइवे पर ट्रैफिक को एक किलोमीटर दूर ही रोक दिया। साथ ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारियो ने घटनास्थल के आस पास रिहायशी मकानों में सो रहे लोगों को जगाकर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए बोला। मौके पर पहुंची आधा दर्जन से अधिक दमकलों की सहायता से करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पानी डालकर काबू पाया गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और ट्रैफिक सुचारू कर दिया गया है।


यह भी पढ़ें

  1.  सैफ अली पर घर में घुसकर चाकू से हमला:सिर, गले और पीठ पर 6 जख्म, सर्जरी की गई
  2. महाकुंभ के लिए राजस्थान से होकर चलेंगी दो अतिरिक्त ट्रेनें, उत्तर-पश्चिमी रेलवे से मिली मंजूरी
Exit mobile version