UP Police Result: जारी हुआ यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम, यहां देखें रिजल्ट, जानें कहां होगा फिजिकल
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 60 हजार पदों पर भर्ती होगी। इसमें 24102 जनरल, 6024 जनरल EWS, 16264 अन्य पिछड़ा वर्ग, 12650 अनुसूचित जाति और 1204 अनुसूचित जनजाति के पद हैं। लिखित परीक्षा में पास अभ्यथियों का DV-PST जोनल मुख्यालय में होगा। फिजिकल और मेडिकल की जांच के लिए उन्हें नजदीकी जोनल मुख्यालय पर बुलाया जायेगा। जो दूसरे राज्य के अभ्यर्थी हैं, उन्हें उनके राज्य के नजदीक जो जोन पड़ेगा, वहां बुलाया जाएगा जैसे मसलन बिहार के अभ्यर्थियों को पूर्वाचल के क्षेत्र गोरखपुर और वाराणसी, राजस्थान के अभ्यर्थियों को आगरा, हरियाणा और पंजाब के अभ्यर्थियों को मेरठ बुलाया जाएगा।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा (Uttar Pradesh Police Recruitment Exam) का रिजल्ट जारी किया है। सरकार ने आज सुबह इसका रिजल्ट जारी किया है। अपने परिणाम देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। 60244 पदों पर भर्ती के लिए 50 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।
यह भी देखें
यूपी पुलिस ने किया ट्वीट
उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट और प्रमोशन बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। दिनांक 23, 24, 25 30 व 31 अगस्त 2024 को हुई लिखित परीक्षा हुई थी। उसके बाद हुए परिक्रियाओं के बाद ये परिणाम जारी किया गया है।
ऐसे देखें रिजल्ट
सबसे पहले यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं। इसके बाद अभ्यर्थी “कांस्टेबल भर्ती 2024 रिजल्ट” (“Constable Recruitment 2024 Result”) के लिंक पर क्लिक करें। अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ डालें। इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
60 हजार पदों पर होगी भर्ती
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 60 हजार पदों पर भर्ती होगी। इसमें 24102 जनरल, 6024 जनरल EWS, 16264 अन्य पिछड़ा वर्ग, 12650 अनुसूचित जाति और 1204 अनुसूचित जनजाति के पद हैं।
परीक्षा में पास अभ्यर्थयों का होगा फिजिकल और मेडिकल टेस्ट
लिखित परीक्षा में पास अभ्यथियों का DV-PST जोनल मुख्यालय में होगा। फिजिकल और मेडिकल की जांच (Physical and medical examination) के लिए उन्हें नजदीकी जोनल मुख्यालय पर बुलाया जायेगा। जो दूसरे राज्य के अभ्यर्थी हैं, उन्हें उनके राज्य के नजदीक जो जोन पड़ेगा, वहां बुलाया जाएगा जैसे मसलन बिहार के अभ्यर्थियों को पूर्वाचल के क्षेत्र गोरखपुर और वाराणसी, राजस्थान के अभ्यर्थियों (candidates of rajasthan) को आगरा, हरियाणा और पंजाब के अभ्यर्थियों को मेरठ बुलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें