Rajasthan News: भांकरोटा में पेट्रोल पंप पर CNG टैंकर फटा, पांच लोग जिंदा जले; घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम
राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक पेट्रोल पंप पर भीषण हादसा हो गया है। यहां पंप पर एक सीएनजी टैंकर फट गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और 35 से ज्यादा लोग गंभीर घायल हो गए। आग से झुलसे सभी लोगों को एसएमएस अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। कुछ लोगों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। पेट्रोल पंप पर आग लगने के बाद पास स्थित पाइप के गोदाम में भी आग लग गई थी लेकिन आग पर काबू पा लिया गया है। अभी भी कुछ स्थानों पर आग लगी हुई है। अस्पताल पहुंचे मरीजों के इलाज के लिए घरों से चिकित्सकों को बुलाया गया है।
जयपुर। भांकरोटा क्षेत्र में आज सवेरे एक सीएनजी टैंकर फटने से हुए भीषण हादसे (Major accidents due to CNG tanker explosion) में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे में करीब 40 वाहनों के जलने की खबर है।
यह भी देखें
चार लोगों की मौत, 35 से ज्यादा गंभीर घायल
राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक पेट्रोल पंप पर भीषण हादसा हो गया है। यहां पंप पर एक सीएनजी टैंकर फट गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और 35 से ज्यादा लोग गंभीर घायल हो गए।आग से झुलसे सभी लोगों को एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) भिजवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। कुछ लोगों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। पेट्रोल पंप पर आग लगने के बाद पास स्थित पाइप के गोदाम में भी आग लग गई थी लेकिन आग पर काबू पा लिया गया है। अभी भी कुछ स्थानों पर आग लगी हुई है। अस्पताल पहुंचे मरीजों के इलाज के लिए घरों से चिकित्सकों को बुलाया गया है।
सीएम भजनलाल शर्मा एसएमएस अस्पताल पहुंचे
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) खुद घायलों की स्थिति देखने के लिए एसएमएस अस्पताल पहुंचे हैं। एसएमएस अस्पताल की इमरजेंसी में अब तक 35 से ज्यादा मरीज पहुंच चुके हैं। इनमें कई की हालत गंभीर है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी (SMS Medical College Principal Dr. Deepak Maheshwari) के निर्देशन में चिकित्सकों टीम घायलों का इलाज कर रही है। बताया जा रहा कि कई लोग 70 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गए हैं। अस्पताल प्रशासन के अनुसार अब तक बर्न वार्ड में 35 लोग हैं। डॉक्टरों का कहना है कि इनमें से कुछ लोगों की हालत बहुत सीरियस है। मरीजों की हालत देखते हुए सरकार ने एक और आईसीयू बनाया है।
38 ट्रक व 2 बसों के जलने की खबर
जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी (District Collector Jitendra Soni) ने पांच लोगों के मौत की पुष्टि की है। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा 29 ट्रक व 2 बसों के जलने की खबर है। मौके पर मौजूद चश्मदीदों का कहना है कि हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है। एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि उसने आग से जले एक ट्रक में दो लोगों के कंकाल देखे हैं।
यह भी पढ़ें