Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajasthan News : अमित शाह से मिल कर लौटे डॉ. किरोड़ीलाल मीणा बोले- बताने के लिए नहीं होती विशेष चर्चा

Kirori Meena

Kirori Meena

जयपुर। लगता है प्रदेश में कुछ तो नया सियासी घटनाक्रम घटने वाला है। सरकार से नाराज कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा (Cabinet Minister Dr. Kirodilal Meena) दिल्ली में अमित शाह से मिलकर आए हैं। दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इस पर किरोड़ी अभी मौन हैं। राजस्थान की राजनीति पर सियासतदानों की पैनी नजर बनी हुई है। भजनलाल सरकार से नाराज चल रहे कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है। किरोड़ी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विशेष चर्चा बताने की नहीं होती। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि दोनों के बीच साधारण चर्चा नहीं हुई विशेष चर्चा हुई है।


यह भी देखें


दो अफसरों की शिकायत

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक किरोड़ीलाल मीणा ने शाह से मिलकर राजस्थान के दो अफसरों की शिकायत की और इनकी जांच करवाने की मांग भी की है। उन्होंने राजस्थान में इस मामले में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम (Minister of State for Home Jawahar Singh Bedam) को दिए ज्ञापन को लेकर भी अपनी बात रखी। हालांकि अब अमित शाह इस मामले में क्या निर्णय लेते हैं यह देखने वाली बात होगी लेकिन फिलहाल किरोड़ी आश्वस्त नजर आ रहे हैं।


आते ही बीजेपी अध्यक्ष से मिले
दिल्ली दौरे से लौटते ही किरोड़ीलाल मीणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ () से मिले। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि नगर पालिका व नगर परिषदों में उपचुनाव होने हैं, उनके बारे में बातचीत करने के लिए प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से मिला हूं। वहीं मदन राठौड़ ने कहा कि वे हमारी पार्टी के सदस्य हैं, मंत्री हैं। कई मुद्दों पर उनकी अपनी राय है। वे कई बार नाराज हो जाते हैं, लेकिन ये सब परिवार का मामला है।


यह भी पढ़ें

  1. जंगल अब बाघों के लिए पड़ने लगे छोटे, गांवों का विस्थापन बना चुनौती
  2. सर्दियों में हार्ट अटैक का बढ़ता खतरा, 16% लोगों की आर्टरी में 50% से ज्यादा ब्लॉकेज, रूटीन चेकअप जरुरी
Exit mobile version