Rajasthan News : बेनीवाल की चेतावनी के बाद हरकत में आई सरकार, सीबीआई करेगी अनीता चौधरी हत्याकांड की जांच
हनुमान बेनीवाल के धरना स्थल पर पहुंचने के साथ ही वहां हजारों की भीड़ जुट गई। इसके बाद आनन-फानन में प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर परिजनों की मांग पर सहमति दी। सरकार की ओर से अधिकारी और ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने लोगों से बात की, जिसके बाद चार मांगों पर सहमति बनी, जिनमें अनीता के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 51 लाख रुपये और संविदा पर नौकरी के अलावा दो अधिकारियों डीसीपी व SHO को हटाने सहित अन्य मांगों पर सहमति बनने के बाद धरना समाप्ति की घोषणा की गई।
जोधपुर। जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी (Beautician Anita Chaudhary) की हत्या की जांच अब सीबीआई से करवाने पर सहमति बन गई है। हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में दिए गए धरने के बाद सरकार ने कहा कि वे मामले की जांच के लिए सीबीआई को चिट्ठी लिख देंगे।
यह भी देखें
कई दिनों से चल रहा धरना समाप्त
अनीता चौधरी की हत्या जोधपुर में बीते कई दिनों से चल रहा धरना आज समाप्त हो गया है। सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से (CBI will investigate the matter) करवाने पर सहमति दे दी है। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार ने बताया कि सरकार इस मामले में सीबीआई को चिट्ठी लिखेगी। गौरतलब है कि सोमवार को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Nagaur MP Hanuman Beniwal) के नेतृत्व में बड़ा धरना दिया गया था, जिसमें अनीता चौधरी केस की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की गई थी। मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने पर सहमति बनने के बाद अनीता चौधरी के परिजनों का धरना भी समाप्त हो गया है।
20 दिन तक चला धरना
सरकार ने अनीता चौधरी के परिजनों को 51 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने का भी ऐलान किया है। जोधपुर की बहुचर्चित अनीता हत्याकांड मामले मामले में मंगलवार 19 नवंबर को 20 दिन बाद धरना समाप्ति की घोषणा हुई।
51 लाख रुपये और संविदा पर नौकरी
हनुमान बेनीवाल के धरना स्थल पर पहुंचने के साथ ही वहां हजारों की भीड़ जुट गई। इसके बाद आनन-फानन में प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर परिजनों की मांग पर सहमति दी। सरकार की ओर से अधिकारी और ओसियां विधायक भैराराम सियोल (Osian MLA Bhairaram Seoul) ने लोगों से बात की, जिसके बाद चार मांगों पर सहमति बनी, जिनमें अनीता के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 51 लाख रुपये और संविदा पर नौकरी के अलावा दो अधिकारियों डीसीपी व SHO को हटाने सहित अन्य मांगों पर सहमति बनने के बाद धरना समाप्ति की घोषणा की गई।
यह भी पढ़ें