Bikaner News: मुख्यमंत्री को फोन पर धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, बीकानेर जेल से किया था कॉल

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जेल से मिली धमकी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मामले में बीकानेर सेंट्रल जेल में बंद कैदी आदिल को पुलिस और जेल प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है। जेल प्रशासन द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन चलाया में आदिल के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिससे उसने मुख्यमंत्री को धमकी दी थी। जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि आदिल को पहले पाली जेल में रखा गया था, लेकिन बाद में उसे बीकानेर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था। जेल अधीक्षक आदिल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है। इस घटना के बाद जेल प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है और उच्च अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी गई है। फिलहाल जांच जारी है।

बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी भरा फोन कॉल करने वाले आरोपी को बीकानेर जेल से गिरफ्तार किया गया है। जेल अधीक्षक का कहना है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।


यह भी देखें


आदिल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जेल से मिली धमकी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मामले में बीकानेर सेंट्रल जेल में बंद कैदी आदिल को पुलिस और जेल प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है। जेल प्रशासन द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन चलाया में आदिल के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिससे उसने मुख्यमंत्री को धमकी दी थी। जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि आदिल को पहले पाली जेल में रखा गया था, लेकिन बाद में उसे बीकानेर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था। जेल अधीक्षक आदिल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है। इस घटना के बाद जेल प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है और उच्च अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी गई है। फिलहाल जांच जारी है।


डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को भी मिली थी धमकी
गौरतलब है कि राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को भी बुधवार देर शाम जान से मारने की धमकी का फोन आया था। जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में बुधवार देर शाम आए इस फोन कॉल के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और कॉल करने वाले नंबर की लोकेशन ट्रेस की। जांच में पता चला कि कॉल की लोकेशन जयपुर सेंट्रल जेल की थी। इसके बाद पुलिस अधिकारी तुरंत हरकत में आए और जेल प्रशासन को सूचना देकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।


यह भी पढ़ें

  1. राजस्थान में घरेलू उपभोक्ताओं को मिल सकती है 150 यूनिट फ्री बिजली, फॉर्मूला तैयार, वित्त विभाग को भेजा
  2. 31 मार्च से राजस्थान में नया बिल्डिंग बायलॉज होगा लागू! छोटे भूखंडों पर मिलने वाली कई छूट होंगी बंद

Related Articles

Back to top button