Jaipur Crime: दोस्ती के लिए मना किया तो युवक ने चलाई गोली, बाल-बाल बची युवती, दूर का रिश्तेदार है आरोपी
राजधानी जयपुर के रामनगरिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती से जबरन दोस्ती करने के दबाव में असफल होने पर उस पर देसी कट्टे से फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली युवती के हाथ को छूकर निकल गई और वह गंभीर रूप से घायल होने से बच गई। पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रामनगरिया थाने के थानाधिकारी चंद्रभान ने बताया कि पीड़िता 24 वर्षीय युवती मूल रूप से खेड़ली, अलवर की निवासी है और फिलहाल जयपुर के जगतपुरा इलाके में एसकेआईटी कॉलेज के पास एक किराए के मकान में रह रही है। पीड़िता के अनुसार आरोपी युवक विनोद मीणा, जो उसका दूर का रिश्तेदार है, लंबे समय से उसे फोन व मैसेज कर दोस्ती के लिए दबाव बना रहा था। युवती द्वारा स्पष्ट रूप से मना कर दिए जाने के बावजूद वह लगातार उसका पीछा कर रहा था। इसी के चलते बीती 13 अप्रैल को आरोपी कार से युवती के पास पहुंचा और बहस के दौरान अचानक देसी कट्टा निकालकर उस पर फायर कर दिया।

जयपुर। दोस्ती करने का दबाव बनाते हुए रामनगरिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि निशान चूक गया और युवती बाल-बाल बच गई। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
यह भी देखें
देसी कट्टे से फायरिंग कर दी
राजधानी जयपुर के रामनगरिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती से जबरन दोस्ती करने के दबाव में असफल होने पर उस पर देसी कट्टे से फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली युवती के हाथ को छूकर निकल गई और वह गंभीर रूप से घायल होने से बच गई। पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रामनगरिया थाने के थानाधिकारी चंद्रभान ने बताया कि पीड़िता 24 वर्षीय युवती मूल रूप से खेड़ली, अलवर की निवासी है और फिलहाल जयपुर के जगतपुरा इलाके में एसकेआईटी कॉलेज के पास एक किराए के मकान में रह रही है। पीड़िता के अनुसार आरोपी युवक विनोद मीणा, जो उसका दूर का रिश्तेदार है, लंबे समय से उसे फोन व मैसेज कर दोस्ती के लिए दबाव बना रहा था। युवती द्वारा स्पष्ट रूप से मना कर दिए जाने के बावजूद वह लगातार उसका पीछा कर रहा था। इसी के चलते बीती 13 अप्रैल को आरोपी कार से युवती के पास पहुंचा और बहस के दौरान अचानक देसी कट्टा निकालकर उस पर फायर कर दिया।
आरोपी की तलाश में आसपास के इलाकों में दबिश दी
गोली पीड़िता के दाएं हाथ को छूती हुई निकल गई, जिससे उसे हल्की चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी विनोद मीणा की तलाश में रामनगरिया व आसपास के इलाकों में दबिश दी जा रही है। पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की लोकेशन और वाहन की पहचान की जा सके। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307, धारा 354 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी पढ़ें