Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajasthan News: नई यूनिफार्म खरीदने के लिए छात्रों के खाते में जमा होंगे रुपये, 100 करोड़ ट्रांसफर करेंगे सीएम

Students to Receive Funds

Students to Receive Funds

धर्मेन्द्र सिंहल/जयपुर। नए शैक्षणिक सत्र में नई यूनिफार्म सिलवाने के लिए सरकार राजस्थान के सरकारी स्कूल के छात्रों के खातों में 27 मार्च को लगभग 100 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा डीबीटी का बटन दबाकर यह राशि बच्चों के खातों में ट्रांसफर करेंगे।


यह भी देखें


यूनिफॉर्म और बैग्स के लिए 800 रुपए मिलेंगे

राज्य सरकार सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को यूनिफार्म सिलवाने के लिए उनके खातों में जल्द ही राशि ट्रांसफर करने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 27 मार्च को लगभग 100 करोड़ रुपए डीबीटी के जरिए बच्चों के खातों में सीधे ट्रांसफर करेंगे। राज्य सरकार की बजट घोषणा के क्रियान्वयन के संबंध में शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह राशि डीबीटी योजना के जरिए विद्यार्थियों के बैंक खाते में जमा होगी। राज्यभर में 12 लाख 94 हजार 645 छात्राओं को भी नि:शुल्क यूनिफॉर्म का लाभ मिलेगा। करीब 8 महीने के इंतजार के बाद राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्रों व कक्षा 9 से 12वीं की छात्राओं को यूनिफॉर्म और बैग्स के लिए 800 रुपए मिलेंगे। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की आयुक्त अनुपमा जोरवाल ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।


सीधे ही विद्यार्थी के खाते में जमा होगी
गौरतलब है कि पिछली गहलोत सरकार के दौरान बच्चों को फ्री में यूनिफॉर्म देने की योजना राज्य भर में लागू की गई थी। इस दौरान सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को नि:शुल्क यूनिफॉर्म फैब्रिक के दो सेट उपलब्ध करने की योजना थी और फिर यूनिफॉर्म की सिलाई के लिए छात्रों को 200 रुपए का भुगतान करने का फैसला लिया गया था। अब सीधे ही 800 रुपए प्रति विद्यार्थी के खाते में जमा कराए जाने की योजना लागू की गई है।


यह भी पढ़ें

  1. विधायक रविंद्र सिंह भाटी की फिर बढ़ाई सुरक्षा, इंटेलिजेंस इनपुट के चलते लिया बड़ा फैसला
  2. 30 मार्च को क्यों मनाया जाता है राजस्थान दिवस ? किन शहरों में होंगे भव्य कार्यक्रम
Exit mobile version