Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajasthan News: अजमेर में निकली बरात में बरातियों से ज्यादा पुलिस, ड्रोन से निगरानी; गांव छावनी में तब्दील

Dalit Groom Wedding

Dalit Groom Wedding

अजमेर। अजमेर जिले में दूल्हे की बरात भारी पुलिस सुरक्षा के बीच निकाली गई, क्योंकि दुल्हन के परिवार ने प्रशासन से संपर्क कर आशंका जताई थी कि ऊंची जातियों द्वारा घोड़े पर सवार बरात का विरोध किया जा सकता है।


यह भी देखें

Janhvi Kidnapping News : किसने किया ' बीकाणा की शेरनी'  का किडनैप ? | Rajasthan Police |


विजय रैगर ने अपनी बरात घोड़ी पर बैठकर निकाली

राजस्थान के अजमेर जिले के लवेरा गांव में एक ऐतिहासिक घटना घटी। जब दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले श्रीनगर निवासी विजय रैगर ने अपनी बरात घोड़ी पर बैठकर निकाली। उन्होंने लवेरा गांव के रहने वाले नारायण खोरवाल की बेटी अरुणा से ब्याह रचाया। यह घटना केवल एक शादी समारोह तक सीमित नहीं रही, बल्कि सामाजिक समता और अधिकारों की लड़ाई का प्रतीक बन गई। विजय रैगर की बरात करीब 100 से अधिक पुलिस कर्मियों और अधिकारियों की सुरक्षा के साये में निकाली गई, ताकि किसी भी प्रकार की जातीय हिंसा या विरोध को रोका जा सके।


100 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
श्रीनगर से बरात 2:30 बजे लवेरा गांव के राजकीय आयुर्वेद औषधालय पहुंची, जहां पहले से पुलिस जाब्ता तैनात था। वहां से पांच ढोल वालों के साथ नाचते गाते अलग-अलग मार्ग से होते हुए वधू के घर पहुंची, जहां हिंदू रीति रिवाज की रस्में अदा कर दूल्हे विजय रेगर ने पुलिस सुरक्षा के बीच तोरण मारी।


20 साल पहले हुआ था विवाद
दरअसल, 9 जुलाई 2005 में नारायण लाल रैगर की बहन सुनिता की शादी में लवेरा गांव में एक प्रभावशाली वर्ग के लोगों ने आपत्ति जताई थी। इस मसले पर विवाद गहरा गया था। उस समय भी पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया था, इसके बावजूद विशेष वर्ग के दबाव में घोड़ी वाला बरात में से घोड़ी लेकर गायब हो गया था। इसके बाद बारात पुलिस जीप में दूल्हे को बैठाकर बरात निकाली गई।


यह भी पढ़ें

  1. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के विमान ने जयपुर के ऊपर काटे 3 चक्कर, फिर हुई सुरक्षित लैंडिंग
  2. ‘गजनी अंकल बन गए डोटासरा, चुनाव में वोट की चोट भूल चुके’, मंत्री विश्नोई का तंज
Exit mobile version