Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajasthan News : नए साल में अधिकारियों को मिला प्रमोशन का तोहफा, प्रवीण गुप्ता, भास्कर सावंत एसीएस बने

Rajasthan News

Rajasthan News

जयपुर। राजस्थान में नए साल की पूर्व संध्या पर ऑल इंडिया सर्विसेज के अफसरों के प्रमोशन (Promotion of All India Services officers) कर दिए गए हैं। कार्मिक विभाग ने आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अफसरों के प्रमोशन के आदेश जारी किए हैं। राज्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय वन सेवा (IFS) का प्रमोशन किया गया है। प्रमोशन की यह लिस्ट साल 2024 के आखिरी दिन जारी हुई।


यह भी देखें


8 अफसरों के पदनाम भी बदले

आईएएस प्रमोशन की लिस्ट में 8 अफसरों के पदनाम भी बदले गए हैं। इसमें प्रमुख सचिव प्रवीण गुप्ता व भास्कर आत्माराम सावंत अब अबोव सुपर टाइम स्केल से मुख्य सचिव वेतन शृंखला (Chief Secretary Pay Series from Super Time Scale) में पदोन्नत होकर एसीएस बन गए हैं। वहीं मंजू राजपाल तथा देवाशीष पृष्टी अबोव सुपर टाइम स्केल में पदोन्नत हो गए हैं। इनके अलावा कुमार पाल गौतम तथा विश्राम मीणा को सुपर टाइम स्केल में पदोन्नत किए गए हैं।


सिद्धार्थ सिहाग विशिष्ट सचिव मुख्यमंत्री
रुक्मणी रियार, ओमप्रकाश कसेरा, सिद्धार्थ सिहाग, हिमांशु गुप्ता, नमित मेहता, टीकमचंद बोहरा, हरजीलाल अटल को सिलेक्शन स्केल में पदोन्नति दी गई है। वहीं टीना डाबी, अतहर अल शफी खान, जसमीत सिंह संधू, अमित यादव, प्रताप सिंह, डॉ. मंजू, रविंद्र गोस्वामी, रोहिताश्व सिंह तोमर,अर्तिका शुक्ला को वरिष्ठ वेतन शृंखला में पदोन्नति दी गई है। प्रवीण गुप्ता, भास्कर आत्माराम सांवत, मंजू राजपाल, देबाशीष पृष्टि, कुमार पाल गौतम, विश्राम मीणा, सिद्धार्थ सिहाग, टीकमचंद्र बोहरा जिस विभाग में जिस पद पर थे, उसी विभाग में अब एक पोस्ट ऊपर की जिम्मेदारी संभालेंगे। सिद्धार्थ सिहाग इस समय मुख्यमंत्री के संयुक्त संचिव थे। अब इन्हें विशिष्ट सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है।


यह भी पढ़ें

  1.  नए साल में बेहाल करेगी सर्दी, कोहरा-शीतलहर का अटैक जारी, IMD ने दिया Yellow Alert
  2. नववर्ष पर सीएम ने दी जनता को बधाई, कहा- नई उपलब्धियों का साक्षी बनेगा राज्य
Exit mobile version