Rajasthan News: अवैध माइनिंग से बढ़ा दिल्ली में प्रदूषण का स्तर, माफिया के सामने बौना साबित हो रहा विभाग

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ ही राजस्थान में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रह है। इसके पीछे का मुख्य कारण अवैध रुप से हो रही माइनिंग माना जा रहा है। इसको लेकर GRAP के नियमों को लागू किया गया है। लेकिन अवैध खनन और ओवरलोड माफिया आखं दिखाकर लगातार खनन कर रहा है। जानकारी के अनुसार जिन विभागों को ओवरलोड और खनन माफिया को रोकने की जिम्मेदारी है वह विभाग ही एक दूसरे पर पल्ला झाड़ रहे है। ओवरलोड माफिया को रोकने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग को है। विभाग की और से इसके लिए अभियान भी चलाया जा रह है। लेकिन Ncr में आने वाले अलवर भरतपुर में धडल्ले से माइनिंग ही रहे हैं। जिसके बाद भी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। हालांकि परिवहन विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि परिवहन सचिव ने कार्रवाई के निर्देश तो दे रखे हैं लेकिन नीचे के अधिकारी कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कर छोटे वाहनों पर ही कार्रवाई कर रहे हैं।

करन तिवारी/जयपुर। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केंद्र सरकार और एनसीआर क्षेत्र में GRAP के नियमों को लागू किया गया है। लेकिन परिवहन और माइनिंग विभाग की लापरवाही के कारण यह नियम केवल कागजी साबित हो रहे है। इन पर कार्रवाई करने वाले विभाग केवल खानापूर्ति कर छोड़ देते है। कागजों में परिवहन विभाग की और से ओवरलोड को लेकर अभियान भी चलाया जा रहा है। लेकिन अभियान में छोटे वाहनों पर कार्रवाई कर छोड़ा जा रहा है।


यह भी देखें


क्रेशर, माइनिंग, तोड़फोड़ के कार्यों पर है रोक

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ ही राजस्थान में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रह है। इसके पीछे का मुख्य कारण अवैध रुप से हो रही माइनिंग माना जा रहा है। इसको लेकर GRAP के नियमों को लागू किया गया है। लेकिन अवैध खनन और ओवरलोड माफिया आखं दिखाकर लगातार खनन कर रहा है। जानकारी के अनुसार जिन विभागों को ओवरलोड और खनन माफिया को रोकने की जिम्मेदारी है वह विभाग ही एक दूसरे पर पल्ला झाड़ रहे है। ओवरलोड माफिया को रोकने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग को है। विभाग की और से इसके लिए अभियान भी चलाया जा रह है। लेकिन Ncr में आने वाले अलवर भरतपुर में धडल्ले से माइनिंग ही रहे हैं। जिसके बाद भी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। हालांकि परिवहन विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि परिवहन सचिव ने कार्रवाई के निर्देश तो दे रखे हैं लेकिन नीचे के अधिकारी कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कर छोटे वाहनों पर ही कार्रवाई कर रहे हैं।


सड़कों पर खुले घूम रहे ओवरलोड ट्रक
परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विभाग की बोर्डर इलाकों से चैक पोस्ट बंद होने के बाद से परविहन विभाग के निरीक्षक वाहनों को रोक कार्रवाई नहीं करते है.. जिससे ओवरलोड माफिया बैखोफ वाहनों को पार करवाते है… गौरतलब है कि परिवहन विभाग में पहले भी मिलीभगत को लेकर जिस तरह की एसीबी की कार्रवाई देखने को मिली है। उससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि बिना विभाग की मिलीभगत से ओवरलोड का खेल नहीं चल रहा है। विभाग से जडे़ सूत्रों का कहना है कि अलवर और भरतपुर में अवैध रुप से खनन तो हो रहा है लेकिन विभाग के अधिकारी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ती कर रह जाते है।


विभाग के दावे झूठे साबित
हालांकि परिवहन विभाग के अधिकारीयों से जब अवैध माइनिंग और ओवरलोड को लेकर पूछा गया तो उनका कहना है कि चैक पोस्ट बंद होने से सभी गाड़ियों को चैक करना संभव नहीं है। लेकिन अभियान में वाहनों को चैक किया जाता है। हालांकि सड़को पर घूम रही ओवरलोड माफिया को गाड़ियों को देख कहां जा सकता है कि विभाग के दावे झूठे साबित हो रहे है।


यह भी पढ़ें

  1. खराब सेहत की वजह से आसाराम को अंतरिम जमानत, अनुयायियों से नहीं मिल सकेंगे
  2.  साइबर ठगी करने वालों ने 300 मोबाइल तोड़कर जलाए, ठगी नहीं करने की ली शपथ

Related Articles

Back to top button