Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajasthan News : दिसंबर में दो बार जयपुर आ सकते हैं प्रधानमंत्री, 15 को सरकार की पहली वर्षगांठ

Prime Minister Narendra Modi

Prime Minister Narendra Modi

जयपुर। दिसंबर में सरकार की ओर से होने वाले दो बड़े कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जयपुर आने की संभावनाएं प्रबल होती नजर आ रही हैं। पार्टी और सरकार के स्तर पर इन कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।


यह भी देखें


दो बार जयपुर आने का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिसंबर में दो बार जयपुर आने का कार्यक्रम बन रहा है। 9 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान निवेश समिट के उद्घाटन (Rising Rajasthan Investment Summit inaugurated) और इसके बाद 15 दिसंबर को राज्य की भाजपा सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित आमसभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री जयपुर आ सकते हैं।


आयोजनों के लिए प्रधानमंत्री की स्वीकृति भी मिली
दरअसल दिसंबर में सरकार की ओर से दो बडे़ आयोजन होने हैं और दोनों के लिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों आयोजनों के लिए प्रधानमंत्री की स्वीकृति भी मिल गई है। नौ दिसंबर को राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट की शुरूआत होगी। 9 से 11 दिसंबर तक आयेाजित होने वाली इस समिट के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी का आना पहले ही तय हो गया था। अब राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ (First anniversary of state government) के कार्यक्रम भी फाइनल हो रहे हैं।


पीएम कुछ बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं
इसी के तहत जयपुर में रिंग रोड के पास ददिया में एक बड़ी सभा के आयोजन की तैयारी चल रही है। यह सभा 15 दिसंबर को होने की संभावना है और इस सभा को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया गया है। इस सभा में पीएम कुछ बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं। पार्टी और सरकार के स्तर पर इस सभा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सरकार की पहली वर्षगांठ के मौके पर मुख्य कार्यक्रम के साथ ही जिलों में किसान और युवा सम्मेलन तथा विकास प्रदर्शनियों का आयोजन भी प्रस्तावित है।


यह भी पढ़ें

  1. नहीं लगेंगी 1 से 5 तक की कक्षाएं, इतिहास में पहली बार प्रदूषण के कारण स्कूलों में छुट्टी घोषित
  2. JEE Advanced 2025 में बदलाव, अब सिर्फ 2 ही अटेम्ट मिलेंगे, हजारों छात्र-छात्राओं को लगा झटका
Exit mobile version