जयपुर। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (BJP state president Madan Rathore ) को जान से मारने की धमकी मिली है। अजनान कॉलर ने दिल्ली में आवास पर मोबाइल पर पांच बार कॉल करके धमकी दी। मामले की जांच में पुलिस ने शुरू कर दी है।
यह भी देखें
गाली गलौच करते हुए गोली मारने की धमकी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को दिल्ली स्थित उनके आवास पर फोन के जरिए जान से मारने की धमकी मिली। किसी अज्ञात व्यक्ति ने राठौड़ को गाली गलौच करते हुए गोली मारने की धमकी (Rathod was abused and threatened to be shot.) दी। फोन कॉल 9460948185 नंबर से आई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में मुकदमा दर्ज
मदन राठौड़ ने बताया कि किस तरीके से मदन राठौड़ को अनजान नंबर से फोन आया और गाली गलौज शुरू कर दी गई, क्योंकि लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई चल रही(Lok Sabha and Rajya Sabha proceedings are ongoing) है। इसलिए मदन राठौड़ व्यस्त से निरंतर पांच फोन आने के बाद मदन राठौड़ ने यह फोन उठाया। फोन उठाते ही गाली गलौज शुरू कर दी गई। मदन राठौड़ को जान से मरने तक की बात कही गई है। महेश जोशी ने यह भी बताया कि पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें