Rajasthan News: जयपुर में कोरोना से दो की मौत, 9 नए मामले सामने आए, 40 दिन का नवजात भी संक्रमित

राजधानी जयपुर में सोमवार को 5 नए संक्रमित सामने आए। इनमें एक युवक हाल ही में थाईलैंड से लौटा था। माना जा रहा है कि युवक के जरिए संक्रमण फैला हो सकता है। पिछले तीन दिनों में जोधपुर में दो नवजातों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। शनिवार और रविवार को भी एम्स जोधपुर में क्रमशः चार और एक केस सामने आए थे। प्रदेश में तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। विदेश से लौटने वालों की निगरानी और संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर चिंता बढ़ा रहा है। सोमवार को राज्य में कोविड-19 से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। मृतकों में एक 26 वर्षीय युवक भी शामिल है, जो टीबी से भी पीड़ित था और जयपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती था। वहीं रेलवे स्टेशन पर मृत मिले व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। चौंकाने वाली बात यह है कि पॉजिटिव मामलों में 40 दिन का एक नवजात भी शामिल है। नवजात की हालत फिलहाल स्थिर है और उसे एनआईसीयू में रखा गया है। नवजात जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती है।


यह भी देखें


जोधपुर में बढ़ रहा संक्रमण

पिछले तीन दिनों में जोधपुर में कुल 9 केस सामने आए हैं। सोमवार को मिले चार नए मामलों में एक 55 वर्षीय व्यक्ति वेंटिलेटर पर है, जबकि डीडवाना निवासी 26 वर्षीय महिला और बालेसर निवासी 55 वर्षीय पुरुष भी संक्रमित मिले हैं।


जयपुर में 5 नए केस, एक की विदेश यात्रा की हिस्ट्री
राजधानी जयपुर में सोमवार को 5 नए संक्रमित सामने आए। इनमें एक युवक हाल ही में थाईलैंड से लौटा था। माना जा रहा है कि युवक के जरिए संक्रमण फैला हो सकता है। पिछले तीन दिनों में जोधपुर में दो नवजातों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। शनिवार और रविवार को भी एम्स जोधपुर में क्रमशः चार और एक केस सामने आए थे। प्रदेश में तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। विदेश से लौटने वालों की निगरानी और संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है।


यह भी पढ़ें

1.10वीं बोर्ड कॉपी जांच में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, 4 शिक्षक निलंबित

2.11वीं कक्षा के छात्र ने सीनियर छात्रा का किया रेप, आठ माह तक किया देहशोषण

Related Articles

Back to top button