Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajasthan Phone Tapping Case: लोकेश शर्मा को जान का खतरा! सरकार से लगाई सुरक्षा की गुहार

Rajasthan Phone Tapping Case

Rajasthan Phone Tapping Case

जयपुर। राजस्थान के चर्चित फोन टैपिंग मामले (famous phone tapping case of Rajasthan) में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने अपनी और अपने परिवार की जान को खतरा बताया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस मामले में सच्चाई सामने लाने के कारण उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। शर्मा ने अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है और कहा है कि अब उन्हें और उनके परिवार को गंभीर खतरा महसूस हो रहा है।


यह भी देखें


सरकारी गवाह बनाने की अपील की

गौरतलब है कि लोकेश शर्मा ने बीते दिनों पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में आवेदन देकर फोन टैपिंग मामले में खुद के सरकारी गवाह बनाने की अपील की है। उनका कहना है कि वो सच्चाई को सबूतों के साथ अदालत और जनता के सामने लाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि फोन टैपिंग मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं थी, लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(former Chief Minister Ashok Gehlot) के निर्देश पर उन्होंने मीडिया में ऑडियो क्लिप्स प्रसारित करने को दिए थे।


सच लाने की कीमत पर खतरे की आशंका
शर्मा ने यह भी बताया कि सच्चाई उजागर करने के बाद से उन्हें धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा, “मैंने अदालत में अपील कर दी है और सच्चाई सबके सामने लाने के लिए तैयार हूं, लेकिन मुझे अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। मेरे परिवार को भी खतरा है।” उन्होंने सरकार और जांच एजेंसियों से अपनी सुरक्षा की मांग की है।


यह भी पढ़ें

  1. जल जीवन मिशन घोटाले में बड़ाया को राहत, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी
  2.  नरेश मीणा को लेकर एजेंसियां सक्रिय, आंदोलन की सुगबुगाहट ने बढ़ाई सरकार की चिंता
Exit mobile version