Rajasthan Politics: रविन्द्र सिंह भाटी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, इस मामले में बढ़ी मुसीबतें
भूपालपुरा थाने में महामारी व आपदा प्रबंधन (Epidemic and Disaster Management) के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में विधायक भाटी लगातार कोर्ट में पेशियों पर गैर हाजिर चल रहे थे। पूर्व पेशी पर भी कोर्ट ने एक हजार की कोस्ट पर अवसर प्रदान किया, लेकिन उसके बावजूद कोर्ट में पेशी पर उपस्थित नहीं हुए।
उदयपुर। महामारी एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के मामले में लगातार पेशियों पर गैर हाजिर चल रहे बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा सीट के निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी (shiv mla ravindra singh bhati) के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी है। 16 अगस्त 2021 को शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी, अरविन्द सिंह पावटा व देवेन्द्र सिंह (Arvind Singh Pavata and Devendra Singh) ने कोरोना काल के दौरान करीब दो सौ से ढाई सौ छात्रों के साथ जिला कलक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन कर धारा 144 का उल्लंघन किया था।
यह भी देखें
लगातार कोर्ट में पेशियों पर गैर हाजिर
भूपालपुरा थाने में महामारी व आपदा प्रबंधन (Epidemic and Disaster Management) के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में विधायक भाटी लगातार कोर्ट में पेशियों पर गैर हाजिर चल रहे थे। पूर्व पेशी पर भी कोर्ट ने एक हजार की कोस्ट पर अवसर प्रदान किया, लेकिन उसके बावजूद कोर्ट में पेशी पर उपस्थित नहीं हुए।
भाटी के जमानत मुचलके जब्त
न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम 2 शहर दक्षिण (Judicial Magistrate No. 2 City South) की पीठासीन अधिकारी शर्मा निर्मला जगमोहन(Presiding Officer Sharma Nirmala Jagmohan) ने विधायक रविन्द्र सिंह भाटी के जमानत मुचलके जब्त कर सीआरपीसी की धारा 446 की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। विधायक भाटी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर 14 नवम्बर तक न्यायालय में पेश करने के आदेश दिए।
यह भी पढ़ें