Rajasthan Road Accident: चूरू में भीषण हादसा, दो कारों की भिड़ंत में 5 की मौत, एक गंभीर घायल

पुलिस के मुताबिक सड़क हादसा देर रात हनुमानगढ़ रोड मेगा हाइवे पर बुकनसर फांटा के पास हुआ। हादसे के वक्त सफारी गाड़ी में 6 लोग सवार थे। जिनमें से 5 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं, एक गंभीर घायल का बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज जारी है। इसके अलावा एक अन्य घायल का चूरू जिले के सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है। हादसे के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। हालत गंभीर होने के चलते पुलिस जीप से ही घायलों को तुंरत अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा एक घायल को बीकानेर रेफर ​कर दिया। वहीं, एक घायल का सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है। हादसे में मारे गए लोगों में से 3 डूंगरगढ़, 2 सरदारशहर और एक सीकर का बताया जा रहा है।

चूरू। राजस्थान के चूरू जिले में देर रात भीषण सड़क हादसा (Rajasthan Churu Road Accident) हो गया है। दो कारों के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 2 लोग घायल हो गए। हादसा रात करीब 2.30 बजे हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से एक घायल को गंभीर हालत में बीकानेर रेफर कर दिया।


यह भी देखें


हनुमानगढ़ रोड मेगा हाइवे पर बुकनसर फांटा के पास हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक सड़क हादसा देर रात हनुमानगढ़ रोड मेगा हाइवे पर बुकनसर फांटा(Accident happened near Bukansar Fanta on Hanumangarh Road Mega Highway) के पास हुआ। हादसे के वक्त सफारी गाड़ी में 6 लोग सवार थे। जिनमें से 5 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं, एक गंभीर घायल का बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज जारी है। इसके अलावा एक अन्य घायल का चूरू जिले के सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है।


5 की मौत, दो में से एक घायल बीकानेर रेफर
हादसे के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। हालत गंभीर होने के चलते पुलिस जीप से ही घायलों को तुंरत अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा एक घायल को बीकानेर रेफर ​कर दिया। वहीं, एक घायल का सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है। हादसे में मारे गए लोगों में से 3 डूंगरगढ़, 2 सरदारशहर और एक सीकर (3 Dungargarh, 2 Sardarshahar and one Sikar) का बताया जा रहा है।


दोनों गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त
हादसा इतना जबर्दस्त था कि दोनों गाड़ियों का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने पहले घायलों को अस्पताल पहुंचाया और फिर क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क किनारे करवाया। हादसे के चलते मेगा हाइवे पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने जाम खुलवाकर यातायात सुचारू करवाया।


यह भी पढ़ें

  1. सरकारी शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, अब फोटो का करवाना होगा ऑनलाइन वेरिफिकेशन
  2. केरल से पकड़ा जयपुर में 1.25 करोड़ के जेवर लूटने वाला सरगना, 25 हजार का था इनाम

Related Articles

Back to top button