Rajasthan Weather: पांच संभागों में तीन अप्रैल तक बारिश का अलर्ट, फिर बढ़ेगा तापमान
राजस्थान में एक बार फिर से बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में सात डिग्री तक की गिरावट आई है। लेकिन चार अप्रैल के बाद फिर से यहां तेज गर्मी का प्रभाव बढ़ेगा। वहीं, मौसम विभाग ने चार अप्रैल तक प्रदेश के कई शहरों में बारिश की चेतावनी भी जारी की है। बीते 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है। जो सामान्य औसत से तीन से पांच डिग्री तक कम है। वहीं, दक्षिणी पूर्वी राजस्थान में तीन अप्रैल तक बादल छाए रह सकते हैं।

जयपुर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले तीन दिनों के दौरान कई जिलों में बारिश हो सकती है। इसमें दो अप्रैल को कोटा-उदयपुर तथा तीन अप्रैल को जयपुर-अजमेर संभाग में ज्यादातर स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। इसके बाद तापमान तेजी से बढ़ेगा।
यह भी देखें
तापमान में सात डिग्री तक की गिरावट
राजस्थान में एक बार फिर से बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में सात डिग्री तक की गिरावट आई है। लेकिन चार अप्रैल के बाद फिर से यहां तेज गर्मी का प्रभाव बढ़ेगा। वहीं, मौसम विभाग ने चार अप्रैल तक प्रदेश के कई शहरों में बारिश की चेतावनी भी जारी की है। बीते 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है। जो सामान्य औसत से तीन से पांच डिग्री तक कम है। वहीं, दक्षिणी पूर्वी राजस्थान में तीन अप्रैल तक बादल छाए रह सकते हैं।
कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा
इस दौरान दो अप्रैल को उदयपुर-कोटा तथा तीन अप्रैल को जयपुर, अजमेर व कोटा संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा भी हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार से पांच दिनों में न्यूनतम तापमान व अधिकतम तापमान चार से छह डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, तीन से चार अप्रैल को दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान में अधिकतम तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
यह भी पढ़ें