Rajasthan Weather: राजस्थान में तीन दिन बारिश-ओले का अलर्ट, बढ़ेगी और ठिठुरन
मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटों के लिए जयपुर, झुंझुनू, सीकर, चुरू, नागौर, पाली और अजमेर में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनके अलावा 20 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है। बीते 24 घंटों के तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया व निम्नतम न्यूनतम तापमान पिलानी में 6.6 डिग्री दर्ज किया गया। पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोल्ड वेव दर्ज की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 29 दिसंबर से प्रदेश के निम्नतम न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
जयपुर। राजस्थान में आज से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार (According to meteorological department) इस दौरान राज्य में 27 दिसंबर तक ओलावृष्टि और बारिश हो सकती है। राजस्थान में एक बार फिर से मौसम करवट लेगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में गुरुवार 26 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से ओलावृष्टि और बारिश होगी। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार यह पश्चिमी विक्षोभ कोटा, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर संभाग तथा शेखावाटी में मुख्य रूप से सक्रिय रहेगा। इसके प्रभाव से प्रदेश में कोहरा भी बढ़ेगा। इससे आवागमन भी प्रभावित होने की आशंका है।
यह भी देखें
इन जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी
मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटों के लिए जयपुर, झुंझुनू, सीकर, चुरू, नागौर, पाली और अजमेर में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी (Orange alert issued for hailstorm) किया है। इनके अलावा 20 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है। बीते 24 घंटों के तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया व निम्नतम न्यूनतम तापमान पिलानी में 6.6 डिग्री दर्ज किया गया। पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोल्ड वेव दर्ज की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 29 दिसंबर से प्रदेश के निम्नतम न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
फतेहपुर शेखावाटी में तापमान 3.5 डिग्री दर्ज
फतेहपुर, सहित अंचल में गुरुवार को बर्फीली हवाओं ने ठिठुराया । लगातार तीन दिन से घना कोहरा छाया। इस दौरान दृश्यता घटकर महज 20 मीटर रह गई। सवेरे-सवेरे घनी धुंध के बीच 10 मीटर से आगे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। बुधवार को न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री दर्ज किया गया था। गुरुवार को 3.5 डिग्री दर्ज किया गया गुरुवार को 3 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें