Rajasthan Politics: ‘गजनी अंकल बन गए डोटासरा, चुनाव में वोट की चोट भूल चुके’, मंत्री विश्नोई का तंज

मंत्री विश्नोई ने कांग्रेस नेताओं पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की छवि खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, कांग्रेस नेता एक साल से सीएम के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं। उनके पास कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है। कांग्रेस के कार्यकाल में 200 सीएम घूमते थे, जबकि आज बीजेपी सरकार ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

जयपुर। उद्योग राज्यमंत्री केके विश्नोई ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Minister of State for Industries KK Vishnoi taunts State Congress President Govind Singh Dotasara) पर तीखा हमला बोला है। विश्नोई ने डोटासरा की तुलना फिल्म गजनी के किरदार से करते हुए कहा कि वे गजनी अंकल बन गए हैं। उन्होंने कहा कि डोटासरा जनता द्वारा दिए गए वोटों की चोट को भूल गए हैं। विश्नोई ने डोटासरा पर बयानबाजी में सोच-समझकर बोलने की सलाह देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पर अनर्गल टिप्पणी से कांग्रेस को कोई फायदा नहीं होगा।


यह भी देखें


कांग्रेस नेता कर रहे हैं अनर्गल टिप्पणी

मंत्री विश्नोई ने कांग्रेस नेताओं पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) की छवि खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, कांग्रेस नेता एक साल से सीएम के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं। उनके पास कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है। कांग्रेस के कार्यकाल में 200 सीएम घूमते थे, जबकि आज बीजेपी सरकार ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।


भजनलाल ने असंभव कार्य किए
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऐसा कार्य किया है, जो 80 वर्षों में भी संभव नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार ने 4.90 लाख करोड़ के बजट का प्रावधान किया और इसे धरातल पर उतारने के लिए ठोस कदम उठाए। राइजिंग राजस्थान जैसे कार्यक्रमों के जरिए 35 लाख करोड़ के एमओयू साइन किए गए। मीडिया के सवालों पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हर 11 तारीख को प्रगति की जानकारी देंगे। ईआरसीपी और अन्य योजनाओं पर पूछे गए सवालों पर उन्होंने जवाब दिया कि हर चीज समय-समय पर बताई जाएगी।


यह भी पढ़ें

  1. अब ट्रांसफर के बाद साफा और माला नहीं पहनेंगे पुलिसकर्मी! जारी हो गया आदेश
  2.  राजस्थान में हट सकता है तबादलों पर बैन, विधि और कानून मंत्री ने दिए संकेत

Related Articles

Back to top button