जयपुर। राजस्थान में भीषण शीतलहर का प्रकोप जारी है। बीते एक सप्ताह से प्रदेश के कई शहर अति शीतलहर और शीतलहर की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक इस स्थिति से राहत नहीं मिलेगी।
यह भी देखें
शीतलहर का दौर कुछ दिन और जारी
राजस्थान के कई शहरों में पारा जीरो डिग्री के आसपास चल रहा है। सीकर के फतेहपुर में बीते 4 दिनों से पारा माइनस में चल रहा है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार प्रदेश में शीतलहर का ये दौर अभी कुछ दिन और जारी रहने वाला है।
शीतलहर की चेतावनी जारी की
जयपुर मौसम केंद्र ने आज प्रदेश के 7 जिलों में अति शीतलहर और शीतलहर की चेतावनी जारी की है, इसमें सीकर में अति शीतलहर तथा अलवर, भीलवाड़ा, चूरू, झुंझनू, हनुमानगढ़ और नागौर में शीतलहर की चेतवानी दी गई है। शेखावाटी क्षेत्र में शीतलहर का प्रभाव सबसे ज्यादा महसूस हो रहा है। यहां फतेहपुर में पारा माइनस 0.4 दर्ज किया गया है। मौसम विज्ञानियों ने चेतावनी दी है कि यहां न्यूनतम पारे में अभी 2 डिग्री तक की गिरावट और हो सकती है। इसके साथ ही इस सप्ताह प्रदेश में वर्षा का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है। अमूमन बारिश के बाद तापमान में तेज गिरावट देखने को मिलती है।
खेतों और मकानों पर बर्फ की चादर
सर्दी की हालत यह है कि प्रदेश के कई इलाकों में फसलों पर पाला मार गया है। खेतों और मकानों पर बर्फ की चादर जम रही है। शहरी क्षेत्र और अंदरूनी ग्रामीण इलाकों में न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री तक का फर्क देखने को मिल रहा है। राजधानी जयपुर में वेदर स्टेशन पर न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री दर्ज किया गया है, जबकि जयपुर के एमईटी यूनिवर्सिटी के मौसम केंद्र पर न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें