Health Facilities: इस वर्ष मरीजों को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, कार्डिएक टॉवर से लेकर आईपीडी टावर होंगें शुरु
एसएमएस मेडिकल कॉलेज से अटैच अस्पतालों में करीब ढाई हजार अतिरिक्त बैड्स उपलब्ध होंगे,वहीं अत्याधुनिक जांच मशीनें भी उपलब्ध हो पाएंगी। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.दीपक माहेश्वरी ने बताया कि कार्डिएक टावर में 250 बैड्स,जनाना अस्पताल में 500 बैड्स,महिला अस्पताल में 500 बैड्स,गणगौरी अस्पताल में 300 बैड्स और आईपीडी टावर में 1100 बैड्स की अतिरिक्त सुविधा मिलनें से मरीजों को बेहतर इलाज मिल पाएगा। उन्होंने बताया कि एसएमएस के अटैच अस्पतालों में मरीजों का लगातार भार बढता जा रहा है। इस लिहाज से ये पांच प्रोजेक्ट्स पूरे होकर काम शुरु कर देंगे तो मरीजों को इलाज अच्छा मिल पाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले 6 महिने में इन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है।

सतवीर सिंह राठौड़ / जयपुर। 2025 स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए खास रहने वाला है। क्योंकि पिछले साल स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कई प्रोजेक्ट शुरू (Many projects related to health services started) होने वाले है और जल्द ही इनका फायदा आम जनता को मिल सकेगा। एसएमएस मेडिकल कॉलेज से अटैच अस्पतालों में इस साल कई लंबित प्रोजेक्ट्स शुरु होने वाले हैं। कार्डिएक टॉवर से लेकर आईपीडी टावर के शुरु होने से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी बल्कि ढाई हजार से ज्यादा बेड्स अतिरिक्त मिलेंगे।
यह भी देखें
मरीजों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं
साल 2025 कई मायनों में अहम है। इस साल एसएमएस मेडिकल कॉलेज से जुड़े अलग अलग अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाएंगी। इस साल के शुरुआती महिनों में ही एसएमएस अस्पताल में कार्डियक टावर (Cardiac Tower at SMS Hospital) की सौगात मिलने वाली है। दिल के मरीजों को एक ही छत के नीचे अत्याधुनिक उपकरणों के साथ इलाज मिल पाएगा। 250 बैड्स का कार्डियक टावर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अब उपकरणों की खरीद शुरु होने जा रही है। इस टावर के शुरु होने पर दिल के मरीजों को एसएमएस अस्पताल में इधर-उधर चक्कर नहीं काटने पडेंगे। वहीं राजधानी के चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल और सांगानेरी गेट स्थित महिला अस्पताल के अलावा परकोटे में स्थित गणगौरी अस्पताल में भी नए प्रोजेक्ट्स पूरे हो जाएंगे। इसके अलावा सबसे खास आयुष्मान आईपीडी टावर का भी इस साल के अंत तक काम पूरा होने की पूरी संभावना है।
ढाई हजार अतिरिक्त बैड्स उपलब्ध होंगे
एसएमएस मेडिकल कॉलेज से अटैच अस्पतालों में करीब ढाई हजार अतिरिक्त बैड्स उपलब्ध होंगे,वहीं अत्याधुनिक जांच मशीनें भी उपलब्ध हो पाएंगी। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.दीपक माहेश्वरी (Dr. Deepak Maheshwari, Principal of SMS Medical College) ने बताया कि कार्डिएक टावर में 250 बैड्स,जनाना अस्पताल में 500 बैड्स,महिला अस्पताल में 500 बैड्स,गणगौरी अस्पताल में 300 बैड्स और आईपीडी टावर में 1100 बैड्स की अतिरिक्त सुविधा मिलनें से मरीजों को बेहतर इलाज मिल पाएगा। उन्होंने बताया कि एसएमएस के अटैच अस्पतालों में मरीजों का लगातार भार बढता जा रहा है। इस लिहाज से ये पांच प्रोजेक्ट्स पूरे होकर काम शुरु कर देंगे तो मरीजों को इलाज अच्छा मिल पाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले 6 महिने में इन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है।
एक ही जगह पूरा ट्रीटमेंट मिल सकेगा
जनसंख्या में लगातार हो रहे इजाफे के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की लगातार दरकार बनी हुई है। एसएमएस अस्पताल पर मरीजों का भार लगातार बढता जा रहा है। ऐसे में इन प्रोजेक्ट्स के शुरु होने पर मरीजों की परेशानियां कम होगी। उम्मीद की जा सकती है कि इस साल स्वास्थ्य सेवाओं को इन प्रोजेक्ट के पूरे होने से काफी फायदा मिलेगा इसके साथ ही मरीज और उनके परिजनों को भी एक ही जगह पूरा ट्रीटमेंट मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें