Rajasthan Weather Update: फिर तेवर दिखाने लगा पारा, बाड़मेर में 45 डिग्री पर पहुंचा, लू की चेतावनी जारी
राजस्थान में मौसम का मिजाज तेजी से बिगड़ने लगा है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीते कुछ दिनों तापमान में हल्की राहत रही थी लेकिन अब दो दिनों से पारा फिर से आसमान छूने लगा है। प्रदेश में अधिकतम तापमान का स्तर सामान्य से 4.5 डिग्री तक अधिक हो गया है। मौसम विभाग की चेतावनी है कि अगले दो दिनों में पारे के तेवर और तीखे होंगे। प्रदेश में जबरदस्त लू का असर देखने को मिलेगा। प्रदेश के 21 शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से उपर चल रहा है। राज्य में सबसे गर्म शहर बाड़मेर रहा। यहां बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक रहा। प्रदेश के अन्य शहरों में तापमान की स्थिति इस प्रकार रही।

जयपुर। गर्मी से हल्की राहत के बाद बीते 2 दिनों से प्रदेश में तापमान के तेवर फिर से तीखे हो गए हैं। अधिकतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर चला गया है। बीते 24 घंटों में बाड़मेर सर्वाधिक गर्म इलाका रहा।
यह भी देखें
अगले दो दिनों में पारे के तेवर और तीखे होंगे
राजस्थान में मौसम का मिजाज तेजी से बिगड़ने लगा है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीते कुछ दिनों तापमान में हल्की राहत रही थी लेकिन अब दो दिनों से पारा फिर से आसमान छूने लगा है। प्रदेश में अधिकतम तापमान का स्तर सामान्य से 4.5 डिग्री तक अधिक हो गया है। मौसम विभाग की चेतावनी है कि अगले दो दिनों में पारे के तेवर और तीखे होंगे। प्रदेश में जबरदस्त लू का असर देखने को मिलेगा। प्रदेश के 21 शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से उपर चल रहा है। राज्य में सबसे गर्म शहर बाड़मेर रहा। यहां बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक रहा। प्रदेश के अन्य शहरों में तापमान की स्थिति इस प्रकार रही।
आज गुलाबी शहर का पारा 42 डिग्री
राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज गुलाबी शहर का पारा 42 डिग्री के स्तर पर ही बना रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मौसम साफ रहेगा। अन्य शहरों का तापमान इस प्रकार रहा- अजमेर अधिकतम 39.9 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 41.1, अलवर में 41.5, पिलानी में 43.6, सीकर में 39.5, कोटा में 43.1, जैसलमेर में 43.4, बीकोनर में 42.6, जोधपुर में 42.2 व गंगानगर में 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
लू की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज झुंझुनू, बाड़मेर और गंगानगर में लू की चेतावनी जारी की है। वहीं 26 अप्रैल को प्रदेश के कई शहरों में तेज आंधी, बारिश और लू चल सकती है।
यह भी पढ़ें