Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी में मिलेगी हल्की राहत, इस जिले में स्कूलों का बदला समय
राजधानी जयपुर में गुरुवार को अधिकतम पारा 43 डिग्री रहा। आज इसमें 2 डिग्री की कमी आ सकती है, वहीं अगले 5 दिनों तक यहां तापमान 40 डिग्री के आसपास बना रह सकता है। बीते एक सप्ताह से राजस्थान में भयंकर लू चल रही है। दिन और रात दोनों समय जबरदस्त हीट वेव्स का प्रभाव महसूस हो रहा है। खासतौर पर पश्चिमी राजस्थान में हालात सबसे ज्यादा खराब है। यहां बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर में तो हीट वेव्स के चलते लगातार रेड अलर्ट की स्थिति बनी हुई है। अब पश्चिमी विक्षोभ के असर से यहां भी राहत मिलने की उम्मीद है।

जयपुर। अगले 24 घंटों में राजस्थान में तापमान में गिरावट के साथ लू में भी राहत मिलने की उम्मीद है। पश्चिमी हिमालय पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री तक कम होने का अनुमान है।
यह भी देखें
लू का असर कम होगा और पारे में भी गिरावट होगी
भीषण गर्मी और जानलेवा लू का प्रकोप झेल रहे राजस्थान में अगले 24 घंटों के दौरान लू और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालय पर 16 अप्रैल से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का सर्वाधिक प्रभाव 19 व 20 अप्रैल को नजर आएगा। इसके चलते राजस्थान में लू का असर कम होगा और पारे में भी गिरावट देखने को मिलेगी। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार आज प्रदेश में अधिकतम पारा 44 से 46 डिग्री के बीच रह सकता है लेकिन अगले 24 घंटों में प्रदेश के तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है।
जबरदस्त हीट वेव्स का प्रभाव
राजधानी जयपुर में गुरुवार को अधिकतम पारा 43 डिग्री रहा। आज इसमें 2 डिग्री की कमी आ सकती है, वहीं अगले 5 दिनों तक यहां तापमान 40 डिग्री के आसपास बना रह सकता है। बीते एक सप्ताह से राजस्थान में भयंकर लू चल रही है। दिन और रात दोनों समय जबरदस्त हीट वेव्स का प्रभाव महसूस हो रहा है। खासतौर पर पश्चिमी राजस्थान में हालात सबसे ज्यादा खराब है। यहां बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर में तो हीट वेव्स के चलते लगातार रेड अलर्ट की स्थिति बनी हुई है। अब पश्चिमी विक्षोभ के असर से यहां भी राहत मिलने की उम्मीद है।
जैसलमेर में आठवीं कक्षा तक का समय बदला
जैसलमेर जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल समय में परिवर्तन किया है। जिला कलक्टर की ओर से जारी आदेश में निजी व सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के स्कूल समय को प्रात: 7.30 से 11 बजे तक किया गया है। यह आदेश 16 मई तक के लिए जारी किया गया है। इस आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।।
यह भी पढ़ें