Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajasthan Weather : सर्दी से पहले घने कोहरे की जद में पश्चिमी राजस्थान, आबू में पारा 10 डिग्री से नीचे

Rajasthan Weather

Rajasthan Weather

जयपुर। राजस्थान में फिलहाल कड़ाके वाली सर्दी का इंतजार है लेकिन पश्चिमी राजस्थान का बीकानेर संभाग अभी से घने कोहरे की जद (under dense fog) में आ गया है। हिल स्टेशन माउंट आबू (Hill Station Mount Abu) में पारा 10 डिग्री से नीचे चला गया है। राजस्थान में अधिकतम और न्यूतनतम तापमान की स्थिति में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है लेकिन प्रदेश का पश्चिमी हिस्सा अब घने कोहरे की जद में आने लगा है। बीकानेर संभाग में जबरदस्त कोहरे का असर (Heavy fog effect in Bikaner division) है।


यह भी देखें


सर्दी का प्रभाव बढ़ेगा

मौसम विभाग के अनुसार नवंबर के आखिरी सप्ताह में राजस्थान में नया मौसम तंत्र विकसित होगा(New weather system will develop) । इसके बाद यहां सर्दी का प्रभाव बढ़ेगा। फिलहाल कई जिलों में पारा सामान्य से ऊपर ही बना हुआ है। बीते 24 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो प्रदेश में हिल स्टेशन माउंट आबू सबसे ठंडा इलाका रहा। यहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से भी नीचे जा चुका है। वहीं सीकर के फतेहपुर में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री दर्ज किया गया। सिरोही में अधिकतम तापमान 33.6 और न्यूतनम तापमान 11.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।


अगले 5 दिनों में 3 से 4 डिग्री की गिरावट
बाड़मेर सबसे गर्म इलाका रहा। यहां अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री मापा गया है। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 32.4 और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग (meteorological department) के अनुसार अगले 5 दिनों में यहां न्यूनतम तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री की गिरावट और देखने को मिलेगी।


यह भी पढ़ें

  1. पीएम मोदी का राजस्थान को बड़ा तोहफा, अब आमजन को कम कीमत पर मिलेंगी दवाइयां
  2. SDM थप्पड़ कांड : समर्थकों ने फूंकी 100 गाड़ियां, हंगामे के बीच नरेश मीणा फरार, एक्स पर कहा- न डरे थे, न डरेंगे
Exit mobile version