Udaipur News: एयर लिफ्ट के बाद भी डेंगू से नहीं बचा पाए RAS अफसर को, चेन्नई में मौत

तरु के छोटे भाई शुभव ने बताया कि 6 सितंबर को तेज बुखार आना शुरू हुआ था। इस पर चार दिन तक घर पर ही इलाज लिया। 11 सितंबर को जब उनकी तबियत में सुधार नहीं हुआ तो शहर के ही गीतांजलि हॉस्पिटल में उन्हें दिखाया था। यहां जब जांच हुई तो पता चला कि उन्हें डेंगू है। 13 सितंबर को उन्हें गीतांजलि में एडमिट किया गया। शुभव ने बताया कि डेंगू में इनकी प्लेटलेट्स नहीं गिरी थी लेकिन बुखार लगातार बना हुआ था। जब तबियत में सुधार नहीं हुआ तो चेन्नई के एमजीएम हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से कॉन्टैक्ट किया। 18 सितंबर को चेन्नई एमजीएम की टीम गीताजंलि पहुंची और यहां से उन्हें उसी दिन एयर लिफ्ट कर चेन्नई ले गए। 17 दिन बाद इलाज के दौरान बाद उनकी मौत हो गई।

नारायण मेघवाल/उदयपुर। उदयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां ड़ेंगू (dengue) से आरएएस अधिकारी की मौत हो गई। दरअसल आरएएस अधिकारी तरु सुराणा(RAS Officer Taru Surana) उदयपुर (Udaipur) की रहने वाली थीं और अभी वे पंजीयन और मुद्रांक विभाग में महानिरीक्षक (Inspector General in Registration and Stamps Department) के पद पर कार्यरत थी। 17 दिन से चेन्नई (Chennai) में इलाज चल रहा था और आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।


यह भी देखें


6 सितंबर को तेज बुखार आना शुरू हुआ

तरु के छोटे भाई शुभव ने बताया कि 6 सितंबर को तेज बुखार आना शुरू हुआ था। इस पर चार दिन तक घर पर ही इलाज लिया। 11 सितंबर को जब उनकी तबियत में सुधार नहीं हुआ तो शहर के ही गीतांजलि हॉस्पिटल (Gitanjali Hospital) में उन्हें दिखाया था। यहां जब जांच हुई तो पता चला कि उन्हें डेंगू है। 13 सितंबर को उन्हें गीतांजलि में एडमिट किया गया।


एयर लिफ्ट कर चेन्नई ले गए
शुभव ने बताया कि डेंगू में इनकी प्लेटलेट्स (platelets) नहीं गिरी थी लेकिन बुखार लगातार बना हुआ था। जब तबियत में सुधार नहीं हुआ तो चेन्नई के एमजीएम हॉस्पिटल (MGM Hospital, Chennai) के डॉक्टर्स से कॉन्टैक्ट किया। 18 सितंबर को चेन्नई एमजीएम की टीम गीताजंलि पहुंची और यहां से उन्हें उसी दिन एयर लिफ्ट (air lift) कर चेन्नई ले गए। 17 दिन बाद इलाज के दौरान बाद उनकी मौत हो गई।


यह भी पढ़ें

  1. प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद, 8 को होगा फैसला
  2. इजरायल-ईरान में छिड़ा युद्ध तो भारत में बढ़ जाएगी महंगाई! जानियें क्या होंगे हालात?

Related Articles

Back to top button