ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर किरोड़ी मीणा का बयान, बोले- फिल्म अभिनेत्री की तरह मुझे भी…
दौसा जिले के लालसोट में डॉ. किरोड़ी लाल ने कहा कि महाकुंभ में जाकर फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को भी वैराग्य हो गया। वे भी महाकुंभ में जा रहे हैं, उन्हें भी वैराग्य हो जाए तो रामविलास के लिए और भी रास्ता खुल जाएगा। लालसोट में आयोजित व्यापार महासंघ अध्यक्ष पद के शपथ ग्रहण समारोह में किरोड़ीलाल मीणा ने एक बार फिर अपने मंत्री पद को लेकर बयान देकर नई चर्चा छेड़ दी है। उन्होंने कहा कि लालसोट क्षेत्र को एक अच्छा विधायक (रामविलास मीना) मिला है। वे पपलाज माता से प्रार्थना करते हैं कि उनके गले में जो घंटी (मंत्री पद) लटकी है, वह रामविलास के गले में लटक जाए। उन्होंने कहा कि वे मंत्री रहना नहीं चाहते हैं। चार सदनों जिला पंचायत, विधानसभा, लोकसभा व राज्यसभा में रहने का सौभाग्य मुझे मिल चुका है।

दौसा। यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने का मुद्दा इन दिनों गरमाया हुआ है। इसी बीच राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर बड़ी बात कही है।
यह भी देखें
मंत्री पद को लेकर छेड़ी नई चर्चा
दौसा जिले के लालसोट में डॉ. किरोड़ी लाल ने कहा कि महाकुंभ में जाकर फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को भी वैराग्य हो गया। वे भी महाकुंभ में जा रहे हैं, उन्हें भी वैराग्य हो जाए तो रामविलास के लिए और भी रास्ता खुल जाएगा। लालसोट में आयोजित व्यापार महासंघ अध्यक्ष पद के शपथ ग्रहण समारोह में किरोड़ीलाल मीणा ने एक बार फिर अपने मंत्री पद को लेकर बयान देकर नई चर्चा छेड़ दी है। उन्होंने कहा कि लालसोट क्षेत्र को एक अच्छा विधायक (रामविलास मीना) मिला है।
घंटी रामविलास के गले में लटक जाए
वे पपलाज माता से प्रार्थना करते हैं कि उनके गले में जो घंटी (मंत्री पद) लटकी है, वह रामविलास के गले में लटक जाए। उन्होंने कहा कि वे मंत्री रहना नहीं चाहते हैं। चार सदनों जिला पंचायत, विधानसभा, लोकसभा व राज्यसभा में रहने का सौभाग्य मुझे मिल चुका है।
यह भी पढ़ें