Reet 2024: इस बार दो दिन होगी रीट परीक्षा, 27 और 28 फरवरी को 3 पारियों में होगा एग्जाम
परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए सभी 41 जिला कलेक्टर को पत्र भेजा गया है। दरअसल, हर जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में परीक्षा संचालन समिति का गठन किया गया है. इससे पहले राज्य सरकार ने प्राइवेट स्कूल और कॉलेजों में सेंटर्स नहीं बनाए जाने का निर्णय किया था। पेपर लीक माफिया निपटने के लिए रीट को लेकर सरकार इतनी गंभीर है कि केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने, परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक और फेस रिकॉग्नाइजेशन कराने का भी फैसला लिया गया है।

धर्मेन्द्र सिंहल/जयपुर। शिक्षक भर्ती परीक्षा रीट-2024 अगले महीने होगी। यह परीक्षा एक दिन की बजाय अब दो दिन 27 और 28 फरवरी को 3 पारियों मे होने की संभाावना है। इसके लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर (Ajmer) ने तैयारियां शुरू कर दी है।
यह भी देखें
इस बार 14 लाख से ज्यादा आवेदन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में दो दिन पहले समीक्षा मीटिंग हुई। इस दौरान जिलों में परीक्षा केंद्र और अभ्यर्थियों को लेकर चर्चा हुई। इस बार 14 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं। परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से जिलों में सरकारी स्कूल और कॉलेजों में सेंटर्स की संख्या कम पड़ने का अनुमान है। ऐसे में बोर्ड ने प्राइवेट स्कूल और कॉलेजों में भी सेंटर्स बनाने का फैसला लिया है।
परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने से 3 पारियों में एग्जाम
हाल ही में अजमेर के अटल सेवा केंद्र स्थित वीसी रूम में बैठक हुई थी। इस दौरान कलेक्टर लोक बंधु, आईजी ओम प्रकाश मेघवाल, एसपी वंदिता राणा सहित कई अधिकारी मौजूद थे। बैठक में RAS-2024, रीट समेत कई परीक्षा पर मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से अधिकारियों को संबोधित किया। परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से ही दो दिन एग्जाम कराने पर विचार किया गया है। इन दोनों दिनों में तीन पारियों में परीक्षाओं का समय भी निर्धारित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह शेड्यूल निर्धारित कर नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को भेज दी गई है।
परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए 41 जिला कलेक्टर को पत्र
परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए सभी 41 जिला कलेक्टर को पत्र भेजा गया है। दरअसल, हर जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में परीक्षा संचालन समिति का गठन किया गया है. इससे पहले राज्य सरकार ने प्राइवेट स्कूल और कॉलेजों में सेंटर्स नहीं बनाए जाने का निर्णय किया था। पेपर लीक माफिया निपटने के लिए रीट को लेकर सरकार इतनी गंभीर है कि केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने, परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक और फेस रिकॉग्नाइजेशन कराने का भी फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें