जनवरी में होगा REET 2025 का आयोजन, परीक्षा में किए जाएंगे कई बदलाव
शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने कहा कि लेवल 1 और लेवल 2 पात्रता परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार रीट परीक्षा की फीस में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। परीक्षा को पारदर्शिता से आयोजित करवाया जाएगा। लेवल वन और लेवल 2 पात्रता परीक्षा आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से किया जाएगा।
धर्मेन्द्र सिंहल/जयपुर। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Teacher Eligibility Test) 2025 का आयोजन जनवरी के दूसरे सप्ताह में किया जाएगा। इस बार परीक्षा में कई बदलाव भी देखने को मिलेंगे। शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस बार आयोजित होने वाली परीक्षा में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। रीट परीक्षा में आरपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड (RPSC and Staff Selection Board) के साथ-साथ नीट के नवाचारों को शामिल किया जाएगा।
यह भी देखें
रीट परीक्षा की फीस में बढ़ोतरी नहीं
शिक्षा विभाग (Education Department) के शासन सचिव कृष्ण कुणाल (Government Secretary Krishna Kunal) ने कहा कि लेवल 1 और लेवल 2 पात्रता परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) की ओर से किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार रीट परीक्षा की फीस में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। परीक्षा को पारदर्शिता से आयोजित करवाया जाएगा। लेवल वन और लेवल 2 (Level One and Level 2) पात्रता परीक्षा आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से किया जाएगा।
परीक्षा में मिलेंगे पांच ऑप्शन
उन्होंने बताया कि अब इस परीक्षा में स्टूडेंट्स को पांच ऑप्शन (five options) दिए जाएंगे। इस प्रणाली को इस परीक्षा में शामिल किया गया है, जिसमें पांचों ऑप्शन में से एक को भरना जरूरी होगा। ऐसा नहीं करने पर स्टूडेंट्स की माइनस मार्किंग (Minus marking of students) का भी प्रावधान रखा गया है। विभाग एजेंसी के साथ मिलकर सुरक्षित एग्जाम करवाएगा।
जनवरी के दूसरे सप्ताह में
जयपुर के शिक्षा संकुल(Education Complex) में गुरुवार को शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने बताया कि राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने साल 2024-25 रीट पात्रता परीक्षा का आयोजन जनवरी के दूसरे सप्ताह में करने का फैसला किया है। रीट पात्रता परीक्षा(reet eligibility test) को पास करने वाले अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल – 1 और लेवल – 2 में अप्लाई कर सकेंगे। नई प्रणाली को परीक्षा में शामिल किया गया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा आयोजित करवाएगा। परीक्षा में अब स्टूडेंट को पांच ऑप्शन दिए जाएंगे। परीक्षाओं को लेकर बोर्ड द्वारा तैयारिया शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें