Rising Rajasthan: शिक्षा विभाग के समिट में हजारों करोड़ के MoU साइन, CM बोले- 10 माह में हमने रिकॉर्ड काम किए
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के जातिवाद के एजेंडे पर हमारी सरकार का विकास का एजेंडा भारी रहा है। उन्होंने कहा कि 10 महीने के छोटे समय में हमने रिकॉर्ड काम किए हैं। जिससे कांग्रेस की नींव हिल चुकी है। जनता का हमारी सरकार पर विश्वास जमा है। जिन मुद्दों पर कांग्रेस वर्षों तक राजनीति करती रही है। डबल इंजन सरकार उनसे संबंधित समझौते कर उन्हें धरातल पर उतारने का कार्य तेजी से कर रही है। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि MoU को धरातल पर लाने के लिए सरकार पूरी तरह समर्पित होकर कार्य कर रही है। ये निवेश राजस्थान को विकसित राजस्थान बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। पेपर लीक जैसे मामलों में SIT ने 190 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

धर्मेन्द्र सिंहल/जयपुर। राइजिंग राजस्थान समिट (Rising Rajasthan Summit) से पहले जयपुर में शिक्षा और खेल विभाग की ओर से संयुक्त समिट (Joint Summit by Education and Sports Department) का आयोजन किया गया। समिट को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि शिक्षा विकास का मुख्य आधार होती है, शिक्षा में किया गया छोटा निवेश भी बड़ा प्रभाव लाता है। उन्होंने बताया कि प्री-समिट में 28 हजार करोड़ के 507 एमओयू किए गए हैं, जो शिक्षा, तकनीकी-उच्च शिक्षा, कौशल विकास व खेल में विकास की नई राह खोलेंगे। हम 6 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
यह भी देखें
18 लाख करोड़ के MoU
सीएम भजनलाल(Chief Minister Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि राइजिंग राजस्थान में प्री समिट में का बड़ा योगदान रहेगा। सरकार अभी तक 18 लाख करोड़ के MoU निवेश के लिए कर चुकी है। उन्होंने कहा कि MoU धरातल पर उतरने चाहिए, छोटे MoU जल्द धरातल पर उतरते है। दरअसल, शिक्षा के क्षेत्र में निवेश को लेकर एक होटल में एजुकेशन प्री-समिट 2024 का आयोजन किया गया।
जनता का हमारी सरकार पर विश्वास बढ़ा- CM
इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के जातिवाद के एजेंडे पर हमारी सरकार का विकास का एजेंडा भारी रहा है। उन्होंने कहा कि 10 महीने के छोटे समय में हमने रिकॉर्ड काम किए हैं। जिससे कांग्रेस की नींव हिल चुकी है। जनता का हमारी सरकार पर विश्वास जमा है। जिन मुद्दों पर कांग्रेस वर्षों तक राजनीति करती रही है। डबल इंजन सरकार उनसे संबंधित समझौते कर उन्हें धरातल पर उतारने का कार्य तेजी से कर रही है। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि MoU को धरातल पर लाने के लिए सरकार पूरी तरह समर्पित होकर कार्य कर रही है। ये निवेश राजस्थान को विकसित राजस्थान बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। पेपर लीक जैसे मामलों में SIT ने 190 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्रेमचंद बैरवा ने सीएम की तारीफ की
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। मुझे खुशी है कि इस आयोजन का उद्देश्य आर्थिक सहयोग नहीं बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। वहीं, युवा एवं खेल विभाग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि शिक्षा डिग्री के लिए नहीं जीवन के लिए होनी चाहिए। खेल अनुशासन, आत्मविश्वास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
शिक्षा के साथ संस्कार देने के लिए प्रतिबद्ध
इस दौरान शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि अपनी माटी से जुड़ने के लिए मैं राजस्थान के लोगों का, निवेशकों, भामाशाहों, दानदाताओं का आभार प्रकट करता हूं। शिक्षा जीवन की नींव होती है, जो भी मंजिलें तय की जाएंगी, यह उनका आधार होगी। हम शिक्षा के साथ संस्कार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
प्रदेश को मिलेगी नई दशा एवं दिशा
राजस्थान सरकार का ध्येय है कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था को केवल राज्य स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना है। इन उद्देश्यों की परिपूर्णता हेतु इस वृहत आयोजन में शिक्षा क्षेत्र के विशिष्ठ नीति विशेषज्ञ, शिक्षाविद, उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां, भामाशाह, दानदाता और प्रदेश की शिक्षा को नई दिशा देने वाले विशेषजन शामिल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें